फोटो गैलरी

Hindi Newsharshvardhan kapoor moves out of family bungalow here is why

तो इसलिए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने शिफ्ट किया घर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन जूहू के बंगले से शिफ्ट करके यारी रोड इलाके में 2 बेडरूम फ्लैट लेकर किराए पर रहने चले गए हैं। उन्होंने यह कदम किसी मनमुटाव की वजह से नहीं उठाया बल्कि अपने...

तो इसलिए अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने शिफ्ट किया घर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 04 Aug 2016 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन जूहू के बंगले से शिफ्ट करके यारी रोड इलाके में 2 बेडरूम फ्लैट लेकर किराए पर रहने चले गए हैं। उन्होंने यह कदम किसी मनमुटाव की वजह से नहीं उठाया बल्कि अपने एक्टिंग करियर के चलते लिया है।

हर्षवर्धन को अपनी डेब्यू फिल्म 'मिर्जिया' से पहले ही अगली फिल्म 'भावेश जोशी' साइन कर दी थी।  'भावेश जोशी' एक मिडिल क्लास लड़के की कहानी है और उस माहौल को समझने के लिए हर्ष अपनी असल जिंदगी में भी वही किरदार जीना चाहते हैं। ताकि फिल्म में अपने रोल के साथ वह इंसाफ कर सके। फिल्म के निर्देशक विक्रम आदित्य मोटवानी हैं ।

अपने करियर के इस फैसले में हर्षवर्धन अकेले नहीं हैं बल्कि 'भावेश जोशी' की हिरोइन प्रियांशु पेनयुली भी उनके साथ लिव-इन में रहेंगी। हर्ष के इस कदम को लेकर पिता अनिल कपूर अभिनय के प्रति उनकी लगन से बेहद खुश हैं। हर्षवर्धन का डेब्यू निर्माता-निर्देशक राकेश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से होगा। इस फिल्म के लिए भी हर्ष ने घुड़सवारी सीखी और पूरे एक साल की ट्रेनिंग ली थी।

हर्षवर्धन से पहले 'भावेश जोशी' का किरदार इमरान खान और बाद मे सिद्धार्थ मल्होत्रा भी करने थे। जिस किरदार के लिए हर्ष ने अपना घर तक छोड़ दिया तो ऐसे में उम्मीद है कि दर्शकों को भी उनकी एक्टिंग पसंद आए।
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन जूहू के बंगले से शिफ्ट करके यारी रोड इलाके में 2 बेडरूम फ्लैट लेकर किराए पर रहने चले गए हैं। उन्होंने यह कदम किसी मनमुटाव की वजह से नहीं उठाया बल्कि अपने एक्टिंग करियर के चलते लिया है।

हर्षवर्धन को अपनी डेब्यू फिल्म 'मिर्जिया' से पहले ही अगली फिल्म 'भावेश जोशी' साइन कर दी थी।  'भावेश जोशी' एक मिडिल क्लास लड़के की कहानी है और उस माहौल को समझने के लिए हर्ष अपनी असल जिंदगी में भी वही किरदार जीना चाहते हैं। ताकि फिल्म में अपने रोल के साथ वह इंसाफ कर सके। फिल्म के निर्देशक विक्रम आदित्य मोटवानी हैं ।

अपने करियर के इस फैसले में हर्षवर्धन अकेले नहीं हैं बल्कि 'भावेश जोशी' की हिरोइन प्रियांशु पेनयुली भी उनके साथ लिव-इन में रहेंगी। हर्ष के इस कदम को लेकर पिता अनिल कपूर अभिनय के प्रति उनकी लगन से बेहद खुश हैं। हर्षवर्धन का डेब्यू निर्माता-निर्देशक राकेश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' से होगा। इस फिल्म के लिए भी हर्ष ने घुड़सवारी सीखी और पूरे एक साल की ट्रेनिंग ली थी।

हर्षवर्धन से पहले 'भावेश जोशी' का किरदार इमरान खान और बाद मे सिद्धार्थ मल्होत्रा करने थे। इस किरदार के लिए हर्ष ने अपना घर छोड़ दिया तो ऐसे में उम्मीद है कि दर्शकों को उनकी एक्टिंग पसंद आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें