फोटो गैलरी

Hindi Newsdhanush wins case against couple claiming to be his parents

धनुष को मिली राहत: कोर्ट ने दंपति के दावे को बताया गलत

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष को हाई कोर्ट ने राहत दे दी है। धनुष को अपना बेटा बताने वाले एक दंपति ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था, लेकिन आज हाई कोर्ट ने इस दंपति की याचिका को...

धनुष को मिली राहत: कोर्ट ने दंपति के दावे को बताया गलत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष को हाई कोर्ट ने राहत दे दी है। धनुष को अपना बेटा बताने वाले एक दंपति ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था, लेकिन आज हाई कोर्ट ने इस दंपति की याचिका को खारिज कर दिया है। 

 बता दें कि दंपत्ति ने यह दावा किया था, कि धनुष की गर्दन पर बाईं ओर एक तिल है और बाईं कोहनी पर एक कटे का निशान है। लेकिन ऐसे कोई भी निशान धनुष के शरीर पर नजर नहीं आए।

खुशखबरी: सैफ-करीना के परिवार में जल्द ही आएगा एक और नन्हा मेहमान

दरअसल, कुछ समय पहले एक दंपति ने धनुष को अपना बेटा बताते हुए मद्रास के हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया था। साथ ही उन्होंने धनुष से 65,000 रूपये के मासिक गुजारा की भी की थी। जिसके बाद कोर्ट ने धनुष का मेडिकल टेस्ट कराने को कहा था। दंपत्ति का कहना था कि धनुष 10 साल की उम्र में घर से भाग गए थे। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था।

कटप्पा मांग रहे माफी: बाहुबली को मारने के बाद अब इस वजह से मांगी माफी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें