फोटो गैलरी

Hindi News'दंगल' गर्ल जायरा ने कश्मीरी यूथ के लिए लिखा धाकड़ खुला, ख़त और फिर...

'दंगल' गर्ल जायरा ने कश्मीरी यूथ के लिए लिखा धाकड़ खुला, ख़त और फिर...

'दंगल' में जूनियर गीता फोगट बनीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने जम्‍मू-कश्‍मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर माफी मांगी है। जायरा मूल रूप से कश्‍मीरी हैं। मुफ्ती से मिलने के बा

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Jan 2017 07:36 PM

'दंगल' में जूनियर गीता फोगट बनीं एक्ट्रेस जायरा वसीम ने जम्‍मू-कश्‍मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात पर माफी मांगी है। जायरा मूल रूप से कश्‍मीरी हैं। मुफ्ती से मिलने के बाद से ही वसीम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं। जायरा ने माफीनामे के साथ ही कश्मीरी के युवाओं के लिए खुला खत लिखा, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे डिलीट कर दिया। 

वसीम ने ट्विटर पर इस मीटिंग से नाराज लोगों से माफी मांगी और साथ ही यह कहा कि उन्हें अपने काम पर गर्व नहीं है। इसलिए लोगों को उन्हें अपना आइडल नहीं मानना चाहिए न ही उनके जैसा बनने की कोशिश करना चाहिए। खबरों के मुताबिक वसीम ने यह माफीनामा ट्विटर पर मिली धमकियों के बाद लिखा है।

वसीम ने लोगों से अपील की है कि वह सिर्फ 16 साल की हैं और लोगों को उनसे भी वैसे ही बर्ताव करना चाहिए जैसा इस उम्र के बच्चों के साथ किया जाता है। उन्होंने कहा, 'मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं लेकिन यह जानबूझकर लिया गया फैसला नहीं था। उम्मीद है कि लोग मुझे माफ कर देंगे।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें विस्तार से, ​ जायरा वसीम ने अपने माफीनामे में क्या लिखा

'दंगल' गर्ल जायरा ने कश्मीरी यूथ के लिए लिखा धाकड़ खुला, ख़त और फिर...1 / 1

'दंगल' गर्ल जायरा ने कश्मीरी यूथ के लिए लिखा धाकड़ खुला, ख़त और फिर...