फोटो गैलरी

Hindi Newsbritish man uses saif ali khan photo to dupe woman on tinder

डेटिंग ऐप की प्रोफाइल पर लगाई सैफ की फोटो, औरत खा गई धोखा

एंटनी रॉय नाम के एक ब्रिटिश आदमी ने ऑनलाइन डेटिंग एप पर अपनी प्रोफाइल की जगह सैफ अली खान की फोटो लगाकर औरत को धोखा दिया। 44 साल की ब्रिटिश औरत ने दावा किया है कि उस आदमी ने खुद को सैफ अली खान बताया...

डेटिंग ऐप की प्रोफाइल पर लगाई सैफ की फोटो, औरत खा गई धोखा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

एंटनी रॉय नाम के एक ब्रिटिश आदमी ने ऑनलाइन डेटिंग एप पर अपनी प्रोफाइल की जगह सैफ अली खान की फोटो लगाकर औरत को धोखा दिया। 44 साल की ब्रिटिश औरत ने दावा किया है कि उस आदमी ने खुद को सैफ अली खान बताया था। 

रिपोर्ट के मुताबिक, एंटनी और वो औरत लगभग 14 महीनों तक मैसेज से बात की। बाद में उसे पता चला कि वो जिसे डेट कर रही हैं वो आदमी शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। 

मिक्स्ड मार्शल ऑर्ट्स फाइटर रोसी रिंग में नहीं, TV पर बिखेरेंगी जलवा

सैफ की प्रोफशनल लाइफ की बात करें तो उनकी फिल्म 'रंगून' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में सैफ की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है।  हालांकि फिल्म की शुरुआती दो दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट काफी निराशाजनक रही। 

OH NO! 'साथ निभाना साथिया' की CAST को नहीं मिला US का वीजा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें