फोटो गैलरी

Hindi Newsbaahubali figures such unbelievable figures associated with the film that will shock you

बाहुबली 2 रिलीज: फिल्म से जुड़े ये अविश्सनीय आंकड़े,जान चौंक जाएंगे आप

'बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा' पिछले 2 सालों से इस सवाल के जवाब का इंतजार कर रहे फैंस को आज फाइनली जवाब मिल जाएगा। पढ़ें, बाहुबली ये जुड़े ये अविश्सनीय आंकड़े। -600 करोड़ रुपए से...

बाहुबली 2 रिलीज: फिल्म से जुड़े ये अविश्सनीय आंकड़े,जान चौंक जाएंगे आप
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 06:31 AM
ऐप पर पढ़ें

'बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा' पिछले 2 सालों से इस सवाल के जवाब का इंतजार कर रहे फैंस को आज फाइनली जवाब मिल जाएगा। पढ़ें, बाहुबली ये जुड़े ये अविश्सनीय आंकड़े।

  • -600 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए थे दुनिया भर से बाहुबली 1 ने, इसमें से 111 करोड़ रुपए हिंदी के डब वर्जन ने कमाए थे।
  • -10 करोड़ लोगों ने बाहुबलि 2 का ट्रेलर यूट्यूब और फेसबुक पर रिलीज होने के बाद हफ्ते भर के अंदर देखा। यह आंकड़ा किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।
  • -500 करोड़ रुपए बाहुबली 2 को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वितरण, सैटेलाइट व म्यूजिक राइट्स से मिलने का उम्मीद है।
  • -6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी बाहुबली 2 भारत मेें... यह भारत में किसी भी फिल्म की सबसे बड़ी रिलीज है।
  • -2500 स्क्रीन्स में रिलीज होगी बाहुबली 2 दूसरे देशों में।
  • -4 भारतीय भाषाओं में डब किया गया है बाहुबली 2 को- तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी।
  • -3.5 साल का समय लगा बाहुबली 1 और 2 के विजुअल इफेक्ट्स तैयार करने में। फिल्म में यूक्रेन, सर्बिया, ईरान और चीन समेत दुनिया भर के 30 स्टूडियोज का इस्तेमाल किया गया है।
  • -30 से ज्यादा विदेशी टेरीटरीज में बाहुबली 2 को रिलीज किया जाएगा।
  • -2000 कारपेंटरों, पेंटरों और सेट तैयार करने वालों ने आर्ट डायरेक्टर साबू सायरिल के निर्देशन के तहत साल 2013 में हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में माहिष्मती का साम्राज्य तैयार किया था। साथ ही उन्होंने महल और मूर्तियों के साथ ही बैल, घोड़े और सांड़ जैसे जानवरों के मशीनी रूप भी बनाए थे।
  • -450 करोड़ रुपए खर्च कर चुका होगा आर्का मीडियावक्र्स बाहुबली 2 पर, कल इसके रिलीज होने तक। यह आंकड़ा दो भारतीय फिल्मों के अनुमानित बजट से तकरीबन 300 करोड़ रुपए ज्यादा है।
  • -10 लाख टिकट बिक गए बाहुबली 2 के ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शो होने के 24 घंटों के अंदर।
  • -615 दिन इन दोनों फिल्मों की शूटिंग में लगे। इनकी शूटिंग जुलाई 2013 से जनवरी 2017 तक चली।
  • -600 लोग मौजूद रहते थे बाहुबली 2 की शूटिंग के दौरान।
  • -5.15 करोड़ रुपए थी बाहुबली 1 के हिंदी डब संस्करण के पहले दिन की घरेलू कमाई। यह अब तक किसी भी फिल्म के मुकाबले सबसे ज्यादा थी। फिल्म की पहले दिन की अंतरराष्ट्रीय कलेक्शन सहित कमाई तकरीबन 60 करोड़ थी।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें