फोटो गैलरी

Hindi Newsarjun rampal says he has not assaulted anyone

अर्जुन रामपाल मारपीट मामला: 'मैंने किसी को नहीं मारा, सब फेक न्यूज'

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Apr 2017 09:27 AM

रविवार को बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल का एक कैमरामैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। खबरों के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे होटल के एक कैमरामैन शोभित ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तो वे नाराज हो गए और उससे कैमरा छीनकर फेंक दिया। इसके बाद अर्जुन पर मारपीट का केस दर्ज हुआ है।

हालांकि, अर्जुन ने इस आरोप को गलत बताया है। अर्जुन का कहना है कि ये एक फेक न्यूज है, उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है।

Finally: राजनाथ सिंह ने किया अक्षय का वीर जवानों की मदद का सपना पूरा

अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जब मैं सुबह नींद से उठा तो मैंने इस तरह की खबर पढ़ी कि मैंने फैन को मारा है। ना जाने लोग कहा से फेक न्यूज लेकर आते है। मैंने किसी को नहीं मारा।'

सुनील-कपिल मुकाबला: टीवी पर सुनील को मिलेगी एंट्री, कपिल होंगे आउट!

आगे की स्लाइड में जानें, क्या है पूरा मामला

अर्जुन रामपाल मारपीट मामला: 'मैंने किसी को नहीं मारा, सब फेक न्यूज'1 / 2

अर्जुन रामपाल मारपीट मामला: 'मैंने किसी को नहीं मारा, सब फेक न्यूज'

यहां पढ़ें, क्या है पूरा मामला

खबर के मुताबिक, जब कैमरामैन शोभित उनकी तस्वीर लेने लगा तो अर्जुन भड़क गए, इसके बाद उन्होंने कैमरा छीनकर फेंका, जिससे उसे चोट आई। 

पीड़ित शोभित ने कहा है कि ये घटना सुबह 3.30 बजे हुई, मुझे नहीं पता आखिर क्यों अर्जुन रामपाल ने मुझपर कैमरा फेंका। पुलिस भी मेरी कोई सहायता नहीं कर रही है।

OMG! विनोद खन्ना को मृत घोषित कर इस BJP नेता ने दे डाली श्रद्धांजलि

खबरों के मुताबिक कैमरे के वार से शोभित का सिर फट गया है और उससे खून निकलने लगा। घायल कैमरामैन का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है। कहा जा रहा है कि पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
 

अर्जुन रामपाल मारपीट मामला: 'मैंने किसी को नहीं मारा, सब फेक न्यूज'2 / 2

अर्जुन रामपाल मारपीट मामला: 'मैंने किसी को नहीं मारा, सब फेक न्यूज'