फोटो गैलरी

Hindi NewsNostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

बचपन की यादें ही कुछ खास होती हैं और उन यादों को खास बनाने में कुछ खास चीजें शामिल होती हैं। अगर 90's में जन्मे बच्चों की बात करें तो उनका बचपन खास बनाने में टीवी सीरियलों ने भी एक अहम

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 21 Dec 2016 07:10 PM

बचपन की यादें ही कुछ खास होती हैं और उन यादों को खास बनाने में कुछ खास चीजें शामिल होती हैं। अगर 90's में जन्मे बच्चों की बात करें तो उनका बचपन खास बनाने में टीवी सीरियलों ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। वह वक्त था दूरदर्शन का। केबल की शुरूआत भी हुई तो कुछ चुनिंदा चैनल ही हुआ करते थे।

यही कारण है कि हर 90's में जन्मे  बच्चों के बचपन की यादों में एक जैसे टेलीविजन धारावाहिक ही शामिल हैं। 90's के किड्स कभी संजू की जादूई पेंसिल के सपने देखते थे तो कभी शक्तिमान की काल्पनिक दुनिया में खो जाते थे। आज भी अगर 90's में जन्मे किड्स आपस में मिलते हैं तो वे उन सीरियलों की बातों के साथ बचपन की शानदार यादों में खो जाते हैं। 

आइए एक बार फिर हम 90's के उन सीरियलों को याद कर खो जाए अपने बचपन की यादों में

शक्तिमान

भले ही आज 'शक्तिमान' टीवी पर प्रसारित नहीं होता है, मगर 90's में जन्मे बच्चों की जुबान से 'सॉरी शक्तिमान' आज भी सुनने को मिल जाएगा। अगर आप भी 90 के दशक के बच्चे हैं तो आपने भी 'शक्तिमान' की तरह गोल-गोल चक्कर तो जरूर लगाया होगा।

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 1 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

मालगुडी डेज

अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं तो आपको भी 'मालगुडी डेज' का टाइटल सॉग 'ताना ना  ना ना ना' जरूर याद होगा। दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक का हर एपिसोड खास होता था। आर.के नारायण की कहानियों वाला यह सीरियल ग्रामीण जीवन पर आधारित था। इस सीरियल में आर.के लक्ष्मण का कार्टून भी बच्चों को बहुत आकर्षित करता था। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 2 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

चंद्रकांता

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक 'चंद्रकांता' ने भी 90's में जन्मे बच्चों के बचपन को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। चंद्रकांता का टाइटल सॉन्ग 'चंद्रकांता की कहानी बड़ी लगती है सुहानी' आज भी 90's में जन्मे बच्चों की यादों में रचा बसा हुआ है। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 3 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

शाका लाका बूम बूम

जब संजू पेंसिल से कुछ स्केच बनाता था और वह चीज सामने जीवंत रूप में आ जाती थी, उस वक्त सीरियल देख रहा हर बच्चा यही सोचता था कि काश मेरे पास भी ऐसी कोई पेंसिल होती। पहले दूरदर्शन और फिर स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल के लिए हर बच्चा बेसब्री से इंतजार करता था। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 4 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

बुगी वुगी 

'सोनी टीवी' पर प्रसारित होने वाला 'बुगी वुगी' बच्चों का पहला डांस शो था। उस वक्त डांस का दीवाना हर बच्चा इस शो में हिस्सा लेना चाहता था। आज भी जब किसी डांस शो के बारे में बात की जाती है तो सबसे पहले 'बुगी वुगी' का नाम ही आता है। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 5 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

सोन परी

90's में जन्मे बच्चों के बीच 'सोन परी' भी खुब पसंद किया जाता था, जिसमें सोन परी, अटलू और प्यारी सी फ्रूटी की कहानी काफी रोमांचक हुआ करती थी। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 6 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

वागले की दुनिया

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'वागले की दुनिया' बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ो के बीच भी खासा पसंद किया जाता था। इस सीरियल में मध्यवर्गीय परिवार की जिन्दगी की कशमकश को दिखाया जाता था। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 7 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

कैप्टन व्योम

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'कैप्टन व्योम' आज भी 90's के किड्स की यादों में ताजा है। इस सुपरहीरो को बच्चे खूब पसंद करते थे। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 8 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

ब्योमकेश बक्शी

सरलोक होम्स के भारतीय रूप 'ब्योमकेश बक्शी' को भी 90 के दशक के बच्चे खूब पसंद करते थे। जासूसी या सस्पेंश की चीजों में दिलचस्पी रखने वाले बच्चों के बीच यह धारावाहिक खासा प्रचलित हुआ करता था। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 9 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

विक्रम और बेताल

90's में जन्मे बच्चे ही 'विक्रम और बेताल' की कहानियों की खासियत को समझ सकते हैं। बेताल जब भी विक्रम की पीठ पर चढ़कर विक्रम को कहानी सुनाना शुरू करता था उस वक्त बच्चों के लिए टीवी स्क्रीन से नजर हटाना मुश्किल हो जाता था। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 10 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

ऑफिस-ऑफिस

ऑफिस की रोजाना की चीजों को दिलचस्प अंदाज में प्रसारित करने वाला सीरियल था 'ऑफिस-ऑफिस'। इस सीरियल में पंकज कपूर सहित सभी कलाकारों का अभिनय कमाल का हुआ करता था। 

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 11 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS

हम पांच 

फिल्म में दस्तक देने के पहले विद्या बालन 'हम पांच' में नजर आईं थी। एक पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बना यह धारावाहिक बच्चों और बड़ों सभी के बीच काफी प्रचलित था। 

 

PHOTO ALERT: ये है करीना-सैफ के बेबी छोटे नवाब तैमूर की Nursery

1 महीने में साइन की थीं 40 फिल्में, 4 चार साल सीक्रेट रखी थी शादी​

प्रियंका चोपड़ा 2017 में दो फिल्मों से बॉलीवुड में करेंगी वापसी​

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS 12 / 12

Nostalgia Trip: 90's में जन्मे बच्चों की जान हैं ये 12 TV SHOWS