फोटो गैलरी

Hindi Newsराजस्थान की पांच सीटों पर 59.64 फीसदी मतदान

राजस्थान की पांच सीटों पर 59.64 फीसदी मतदान

राजस्थान में गुरुवार को पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव छुटपुट घटनाओं को छोडकर शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। चुनाव में 59.64 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान गत लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर हुए मतदान से 9.4...

राजस्थान की पांच सीटों पर 59.64 फीसदी मतदान
एजेंसीThu, 24 Apr 2014 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में गुरुवार को पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव छुटपुट घटनाओं को छोडकर शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। चुनाव में 59.64 प्रतिशत मतदान हुआ। यह मतदान गत लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर हुए मतदान से 9.4 प्रतिशत अधिक है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने मतदान समाप्ति के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान अलवर में 65.14 प्रतिशत, जबकि सबसे कम करौली धौलपुर में 53.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। दौसा में 60.81 प्रतिशत, भरतपुर 56.07 प्रतिशत और टोंक सवाईमाधोपुर में 60.72 प्रतिशत मतदान हुआ। 

जैन के अनुसार पांच लोकसभा क्षेत्रों के 80 लाख से अधिक मतदाताओं में से 59.64 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर दस महिला उम्मीदवारों समेत 81 उम्मीदवारों के हार जीत का फैसला किया है। जैन ने बताया कि दौसा लोकसभा क्षेत्र के महुवा उपखंड के साथा गांव में कुछ लोगों ने चुनाव कार्य में तैनात आईटीबीपी के सुरक्षा दल पर पथराव किया और मतदान का कवरेज करने जयपुर से गये फोटोग्राफर के साथ मारपीट की और उनके कैमरे तथा लैपटाप छीन जाने की जानकारी मिली है।
    
राजस्थान के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने करीबन 150 लोगों के समूह को तितर बितर करने के लिए हवा में चौदह गोलियां चलानी पडी। हवा में गोलियां उस समय चलाई जब उत्तेजित भीड साथा गांव के मतदान केन्द्र में अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव वालों ने आईटीबीपी के वाहन को भी आग लगा दी।

जैन ने बताया आज सम्पन्न पांच लोकसभा सीट पर हुए चुनावों में पूर्वी राजस्थान के सात जिले और जयपुर का कुछ भाग शामिल है। इन लोकसभा क्षेत्रों में 59.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले 2009 के लोकसभा चुनाव से 9.4 प्रतिशत अधिक है।
    
जैन ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के दौरान 1 करोड 5 लाख रुपये नगद जब्त किए गए। एक करोड 12 लाख रुपये के मादक पदार्थ एनडीपीएस के तहत जब्त किए गए और 5 करोड 1 लाख रुपये की शराब जब्त की गई। उन्होंने बताया कि 3828 मामले आचार संहिता के उल्लघंन के दर्ज किए गए।

जैन ने बताया कि राज्य में दोनों चरणों में 6 करोड 14 लाख रुपये नगद, 17 करोड 12 लाख की शराब और 2 करोड 96 लाख रूपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि 4500 प्राथमिकी दर्ज की गई और 1217 लोगों को ऐहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया।

जैन ने कहा कि 115 मामले पेड न्यूज के दर्ज किये गये और 21,136 मामले आचार संहिता के उल्लंघन के दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि 673 चुनाव संबंधी शिकायतें विभाग को मिली उनमें से 437 का निपटारा कर दिया गया। इस चरण के चुनाव को सम्पन्न कराने में लगभग 41 हजार सिविल कर्मचारी और लगभग 42 हजार पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किये गये थे। इस चरण में कुल 9112 मतदान केन्द्र शामिल थे। बैलट यूनिट 12127 इस्तेमाल की गई। इस क्षेत्र में नौ सामान्य प्रेक्षक और नौ व्यय प्रेक्षक एवं तीन पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किये गये थे और 44 सहायक व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त किये गये थे।

उन्होंने बताया कि लगभग दो हजार माइक्रो आब्जर्वर भी लगाये गये थे। दूसरे चरण के मतदान के लिए 986 वीडियों कैमरे लगाए गए और लगभग 800 स्टिल कैमरे लगाये गये। 650 स्थानों पर वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव पर निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा की दष्टि से ऐहतियात के तौर पर 5442 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें