फोटो गैलरी

Hindi Newsइंदिरा की हत्या के बाद हुआ था सर्वाधिक मतदान

इंदिरा की हत्या के बाद हुआ था सर्वाधिक मतदान

देश में इस बार मतदाता जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब तक लोकसभा चुनावों में सबसे अधिक 64.01 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था, तब कांग्रेस को भारी सफलता मिली थी। पंजाब में...

इंदिरा की हत्या के बाद हुआ था सर्वाधिक मतदान
एजेंसीSat, 19 Apr 2014 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

देश में इस बार मतदाता जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब तक लोकसभा चुनावों में सबसे अधिक 64.01 प्रतिशत मतदान 1984 में हुआ था, तब कांग्रेस को भारी सफलता मिली थी।

पंजाब में आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हुये आम चुनाव में कांग्रेस के प्रति उपजी सहानुभूति की लहर में भारी मतदान हुआ था। इस चुनाव में 61.02 प्रतिशत पुरुषों तथा 58.06 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था। इस बार 533 सीटों में 414 पर कांग्रेस को सफलता मिली थी।

वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान देश में पहली बार महिलाओं ने पुरुषों से लगभग 15 प्रतिशत अधिक मतदान किया था। इस चुनाव में कुल 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार महिलाओं ने 65.96 प्रतिशत तथा पुरुषों ने 50.97 प्रतिशत मतदान किया था। इससे पूर्व हुए चौदह लोकसभा चुनावों में से अधिकांश में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में काफी मतदान किया था।

स्वतंत्रता के बाद 1952 में हुए पहले आम चुनाव में कुल 61.16 प्रतिशत तथा इसके बाद 1957 में हुए दूसरे चुनाव में कुल 63.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1962 में हुए तीसरे आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत गिरकर 55.42 प्रतिशत रह गया था। इस चुनाव में 63.31 प्रतिशत पुरुषों तथा 46.63 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था।

वर्ष 1967 में हुए लोकसभा चुनाव में 66.73 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया था जो अब तक नहीं टूट सका है। इस चुनाव में 55.48 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था तथा कुल मतदान 61.33 प्रतिशत हुआ था। 1971 के लोकसभा चुनाव में कुल 55.27 प्रतिशत मतदान हुआथा। इसमें 60.09 प्रतिशत पुरुषों तथा 49.11 प्रतिशत महिलाओं ने हिस्सा लिया था।

1977 के जनता लहर में 60.49 प्रतिशत तथा 1980 के आम चुनाव में 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1989 के लोकसभा चुनाव में कुल 61.95 प्रतिशत मतदान हुआ था। 1991-92 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत घटकर 55.88 रह गया था। वर्ष 1996 के चुनाव में कुल 57.94 प्रतिशत, 1998 में 61.97, 1999 में 59.99 तथा 2004 में 58.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सोलहवीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान 68.29 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। इन चरणों के दौरान कुल 111 लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ है। इस दौरान नागालैंड में सर्वाधिक 88.57 प्रतिशत तथा सबसे कम 61.70 प्रतिशत मतदान मिजोरम में हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें