फोटो गैलरी

Hindi Newsअकाली का वादा- किसानों का 10 घंटे मुफ्त बिजली, 100 किमी पर एयरपोर्ट

अकाली का वादा- किसानों का 10 घंटे मुफ्त बिजली, 100 किमी पर एयरपोर्ट

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। लुधियाना में घोषणा-पत्र जारी करते हुए सुखबीर बादल ने किसानों और गरीबों के लिए कई लोकलुभावन वादे किए। उन्होंने किसानों को 10...

अकाली का वादा- किसानों का 10 घंटे मुफ्त बिजली, 100 किमी पर एयरपोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Jan 2017 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। लुधियाना में घोषणा-पत्र जारी करते हुए सुखबीर बादल ने किसानों और गरीबों के लिए कई लोकलुभावन वादे किए। उन्होंने किसानों को 10 घंटे मुफ्त बिजली देने का वादा किया। इतना ही नहीं दोबारा सरकार बनी तो हर 100 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट बनेगा।

सुखबीर बादल ने कहा कि अमृतसर और मोहाली को आईटी हब बनेगा और हर शहर में वाई-फाई मिलेगा। अमृतसर को राज्य के सबसे बड़े पर्यटन केन्द्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। 

क्या खास है घोषणा-पत्र में खास

-डॉ. हरगोबिंद खुरान स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार से बढ़ाकर 5 लाख करने का वादा।
- किसानों को 8 की जगह 10 घंटे मिलेगी मुफ्त बिजली।
- सरकारी स्कूलों में 12 क्लास में टॉप करने वाले छात्रों की विदेश में शिक्षा का इंतजाम करेंगे।
- 12 क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेगी सिलाई मशीन।
- हर शहर में खुलेंगे स्पोर्टस स्कूल
- हर गांव की हर गली को सोलर लाइट से रोशन होगी। 
- हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगी गोशाला। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें