फोटो गैलरी

Hindi NewsAIIMS को 79 सीनियर रेजिडेंट की दरकार

AIIMS को 79 सीनियर रेजिडेंट की दरकार

रायपुर के एम्स ने सीनियर रेजिडेंट (एसआर) के 79 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को संस्थान 21 विभागों के लिए भरेगा। इन विभागों के लिए होंगी नियुक्तियां एनेस्थीसियोलॉजी,...

AIIMS को 79 सीनियर रेजिडेंट की दरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 02 Aug 2017 10:16 AM
ऐप पर पढ़ें

रायपुर के एम्स ने सीनियर रेजिडेंट (एसआर) के 79 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को संस्थान 21 विभागों के लिए भरेगा।

इन विभागों के लिए होंगी नियुक्तियां

एनेस्थीसियोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन,  बायोकेमिस्ट्री,  एनाटॉमी 

कार्डियोथोरेसिस सर्जरी, गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी, डर्मेटोलॉजी,  नेफ्रोलॉजी 

 माइक्रोबायोलॉजी,  नियोनेटोलॉजी,  जनरल मेडिसिन,  जनरल सर्जरी 

पैथोलॉजी एंड लैब मेडिसिन,  ऑर्थोपीडिक्स, पीडियाट्रिक्स,  ईएनटी

पल्मोनरी मेडिसिन, रेडियोडायग्नोसिस,   फिजियोलॉजी,   रेडियोथेरेपी 

कार्डियोलॉजी 

योग्यता : विभाग से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। किसी स्टेट मेडिकल काउंसिल या एमसीआई में पंजीकरण हो।

अधिकतम आयु : 30 जनवरी 2017 को 33 वर्ष। यह आयु सीमा डीएम या एमसीएच डिग्रीधारकों के लिए 35 वर्ष होगी।

आवेदन शुल्क : 1000 रुपये। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 800 रुपये है। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 जनवरी 2017 (शाम 5 बजे तक) 

फोन : 0771-2971109  

वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें