फोटो गैलरी

Hindi Newsजोधपुर के एम्स में 74 पदों के लिए करें आवेदन

जोधपुर के एम्स में 74 पदों के लिए करें आवेदन

जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कई तरह के कुल 74 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां संस्थान के कई विभागों के लिए की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों की...

जोधपुर के एम्स में 74 पदों के लिए करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कई तरह के कुल 74 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां संस्थान के कई विभागों के लिए की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति शहरी या ग्रामीण हेल्थ सेंटर में की जा सकती है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आठ मई तक आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता, और आवेदन से जुड़ी जानकारियों के लिए

आगे पढ़ें :
एंटे नेटल मेडिकल ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये। 
साइकाइट्री सोशल वर्क, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : साइकोलॉजी/ साइकाइट्री सोशल वर्क में एमए या एमएससी डिग्री हो। साथ ही किसी साइकाइट्री सेंटर में वोकेशनल गाइडलाइन्स और काउंसलिंग का पांच साल का कायार्नुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
सीनियर हिंदी ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, पद : 03 (अनारक्षित)

योग्यता (उपर्युक्त दो पद)
-हिंदी में मास्टर डिग्री हो। बैचलर में अंग्रेजी विषय के रूप में पढ़ा हो या परीक्षा का माध्यम रहा हो। या 
-अंग्रेजी में मास्टर डिग्री हो। साथ ही डिग्री स्तर पर हिंदी विषय के रूप में पढ़ा हो या परीक्षा का माध्यम रहा हो। या
-किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो। डिग्री स्तर पर हिंदी परीक्षा के माध्यम के रूप में और अंग्रेजी विषय के रूप में शामिल हो। या
-किसी भी विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। डिग्री स्तर पर अंग्रेजी परीक्षा के माध्यम के रूप में और हिंदी  विषय के रूप में शामिल हो। या
-किसी भी विषय में मास्टर डिग्री हो। इसके साथ ही डिग्री स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी विषय के रूप में शामिल हो या दोनों में से कोई एक विषय के रूप में और दूसरा परीक्षा के माध्यम में रूप में रहा हो। 
-हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी ट्रांसलेशन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। या 
-केंद्रीय या राज्य सरकार के कायार्लय में हिंदी से अंग्रेजी या अंग्रेजी से हिंदी ट्रांसलेशन कार्य में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए दो साल और सीनियर हिंदी ऑफिसर पद के लिए तीन साल का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
मैनेजर/ सुपरवाइजर/ गैस ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो। साथ ही मैनिफोल्ड में पांच साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
मैनिफोल्ड टेक्निशियन (गैस स्टूअर्ड), पद : 06 (अनारक्षित-05)
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ट्रेड सर्टिफिकेट या आईटीआई डिप्लोमा हो। इसके साथ ही 200 बेड वाले अस्पताल में मेडिकल गैस पाइपलाइन्स सिस्टम में पांच साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये। 
डाइटिशियन, पद : 12 (अनारक्षित-08)
योग्यता : होम साइंस फूड एंड न्यूट्रिशन/  क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स/ फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन/ फूड एंड न्यूट्रिशन डाइटेटिक्स/ फूड सर्विस मैनेजमेंट एंड डाइटेटिक्स में एमएससी डिग्री हो। 
सूचना : 200 बेड वाले अस्पताल में तीन साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। 
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-क, पद : 15 (अनारक्षित-09)
योग्यता
-मेडिकल सोशल वर्क में स्पेशलाइजेशन के साथ सोशल वर्क या एमएसडब्ल्यू में एमए है। 
-सरकारी या प्राइवेट अस्पताल या 200 बेड वाले अस्पताल में पांच साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 
लाइब्रेरियन ग्रेड-ककक, पद : 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता
-लाइब्रेरी साइंस/ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज में बैचलर डिग्री हो। या
-बीएससी डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके साथ ही लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। 
-किसी संस्थान में संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये। 
सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-कक, पद: 18 (अनारक्षित-11)
योग्यता
-मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं कक्षा की परीक्षा पास हो। इसके साथ ही हेल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर का एक वर्षीय कोर्स किया हो। 
-200 बेड वाले अस्पताल में कम से कम चार साल का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2800 रुपये। 
सीएसएसडी टेक्निशियन, पद : 06 (अनारक्षित-5)
योग्यता 
-माइक्रोबायोलॉजी या मेडिकल टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री हो। साथ ही 200 बेड वाले अस्पताल में सीएसएसडी में तीन साल का अनुभव हो। 
-स्टाफ नर्स (ए ग्रेड रजिस्ट्रेशन) पद के साथ 200 बेड वाले अस्पताल में सीएसएसडी में दो साल का अनुभव हो। या 
-ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट कोर्स के साथ 200 बेड वाले अस्पताल में सीएसएसडी में चार साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 21वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
असिस्टेंट लाउंडरी सुपरवाइजर, पद : 04 (अनारक्षित-03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास हो। लाउंडरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या ड्राई क्लीनिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त हो। साथ ही किसी लाउंडरी में दो साल का अनुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतनमान : 52,00 से 20, 200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम में हो सकती है। परीक्षा का आयोजन जोधपुर में किया जाएगा। 
आवेदन शुल्क 
-500 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 
-एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट के होमपेज पर बाईं तरह मौजूद ' रिक्रूटमेंट' सेक्शन पर क्लिक करें। फिर 'रिक्रूटमेंट नोटिसेज' लिंक पर जाएं। 
- खुलने वाले नए वेबपेज पर 'रिक्रूटमेंट नोटिसेज' शीर्षक के तहत 'रिक्रूटमेंट फॉर द वेरियस पोस्ट ऑन डॉयरेक्ट रिक्रूटमेंट बेसिस एडवर्टा. नंबर' लिंक पर क्लिक करें।
- अगले वेबपेज पर ' रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन फॉर फिजियोथेरेपिस्ट' शीर्षक के तहत 'एडवर्टाइजमेंट' लिंक पर क्लिक कर विज्ञापन पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित करें। 
- ऑनलाइन आवेदन के लिए इसी वेबपेज के 'रजिस्ट्रेशन नाउ' लिंक पर क्लिक करें। 
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल और पद का चुनाव कर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें। 
- रजिस्ट्रेशन के सफलतापूर्वक होने पर उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ई-मेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। 
- अब आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। 
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रक्रिया चार हिस्सें में पूरी होगी। 
- पहले पार्ट के लिए अगले वेबपेज के पार्ट-क (फिल एप्लीकेशन) लिंक पर क्लिक करें। यहां अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज कर दें। साथ ही अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करें। 
- पार्ट-कक (अपलोड डॉक्यूमेंट) लिंक से मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
- पार्ट-ककक(पेमेंट) लिंक से आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
- पार्ट-कश् (प्रिंट एप्लीकेशन) से जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे संभाल कर रखें।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 08 मई 2017 (शाम 5 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0291 - 2740741
ई-मेल : recruitment2@aiimsjodhpur.edu.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें