फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड में 598 पदों पर होंगी भर्तियां

झारखंड में 598 पदों पर होंगी भर्तियां

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग ने 598 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट के लिए भरेगा। भर्तियां अनुबंध के आधार पर...

झारखंड में 598 पदों पर  होंगी भर्तियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग ने 598 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट के लिए भरेगा। भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी।

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, पद : 24           
ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, पद : 24

योग्यता (उपर्युक्त दो पद) : रूरल मैनेजमेंट/ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट/ सोशल वर्क में बैचलर डिग्री हो। तय क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो।

अकाउंटेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर, पद : 24 (डिस्ट्रिक्ट लेवल)
अकाउंटेट कम कंप्यूटर ऑपरेटर, पद : 263 (ब्लॉक लेवल)

यहां  क्लिक करें और पढ़ें जॉब्स से जुड़ी हर खबर

योग्यता (उपर्युक्त दो पद) : 12वीं (कॉमर्स) पास हो। कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा हो। अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग में दक्षता हो। डिस्ट्रिक्ट लेवल के पदों के लिए एक वर्ष और ब्लॉक लेवल के पदों के लिए छह माह का तजुर्बा जरूरी।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, पद : 263
योग्यता : किसी विषय में बैचलर डिग्री हो। एक वर्ष का कार्य अनुभव हो।

अधिकतम आयु : 30/ 45 वर्ष
ऑनलाइन आवेदन : 30 मार्च तक
वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें