फोटो गैलरी

Hindi Newsएचपीएससी ने सिविल जज के पदों के लिए मांगे आवेदन

एचपीएससी ने सिविल जज के पदों के लिए मांगे आवेदन

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) ने 109 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर की जाएंगी। इसके लिए आयोग की तरफ से एचसीएस (जूडिशियल...

एचपीएससी ने सिविल जज के पदों के लिए मांगे आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Mar 2017 04:05 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) ने 109 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर की जाएंगी। इसके लिए आयोग की तरफ से एचसीएस (जूडिशियल ब्रांच) एग्जामिनेशन-2017 का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल हरियाणा राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आयु आदि का विवरण इस प्रकार है :

सिविल जज (जूनियर डिवीजन), पद : 109 (अनारक्षित-49)

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 वर्ष। हरियाणा के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान : 27,700 रुपये से 44,770 रुपये।

जरूरी सूचना : आयु और शैक्षणिक योग्यता आदि की गणना 24 अप्रैल 2017 के आधार पर की जाएगी।
 

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थी का सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के लिए चयन तीन चरण से गुजरने के बाद होगा।
 

प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप

- प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। दो घंटे के प्रश्नपत्र में 125 प्रश्न पूछे जाएंगे।

- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित हैं। एक गलत उत्तर पर 0.8 अंक काट लिए जाएंगे।
 

मुख्य परीक्षा का प्रारूप

- प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल रिक्तियों के दस गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में छह प्रश्नपत्र होंगे। जिसमें से पांच लिखित और छठा वाइवा-वाइस पर आधारित होगा।

- प्रश्नपत्र-I (सिविल लॉ-I) : 200 अंक

- प्रश्नपत्र-II (सिविल लॉ-II) : 200 अंक

- प्रश्नपत्र-III (क्रिमिनल लॉ) : 200 अंक

- प्रश्नपत्र-IV (अंग्रेजी) : 200 अंक

- प्रश्नपत्र-V (भाषा) : 100 अंक

- प्रश्नपत्र-VI (वाइवा-वाइस) : 200 अंक

सूचना : प्रश्नपत्र-VI (अंग्रेजी) पांच खंडों में विभाजित होगा। अंकों का विभाजन इस प्रकार है :

- अंग्रेजी निबंध : 100 अंक

- प्रेसिस : 25 अंक

- वर्ल्ड एंड फ्रेज : 25 अंक

- कॉम्प्रीहेंशन : 25 अंक

- करेक्शंस : 25 अंक

- मुख्य परीक्षा में प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

- भाषा का पेपर दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

- मुख्य परीक्षा के आधार पर कुल रिक्तियों के तीन गुना अभ्यर्थियों को वाइवा-वाइस के लिए बुलाया जाएगा।

- मुख्य परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अनिवार्य है।
 

आवेदन शुल्क

- 1000 रुपये। महिला आवेदकों को हरियाणा के एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये। दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क देय नहीं।

- शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के चालान के माध्यम से करना है।
 

आवेदन प्रक्रिया

- ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट  के होम पेज पर जाएं।

- यहां होम पेज पर बाईं तरफ बने कॉलम में ‘एडवर्टाइजमेंट एंड इंस्ट्रक्शन' लिंक पर क्लिक करें।

- खुलने वाले वेबपेज पर आपको 'एडवर्टाइजमेंट नंबर 6 ऑफ 2016 फार द पोस्ट ऑफ एचसीएस (जूडिशियल ब्रांच) प्री एग्जाम-2017' का लिंक मिलेगा। इसके सामने दिए गए क्लिक हेयर फॉर इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करें।

- संबंधित पदों का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

- अब 'क्लिक हेयर फॉर ऑनलाइन सर्विसेज लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

- यहां संबंधित पद और विज्ञापन को सिलेक्ट कर कंटिन्यू बटन पर जाएं।

- अब खुलने वाले वेबपेज पर आपको संबंधित पद के दिशा-निर्देश पढ़ें और रीड एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।

- अब ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा, यहां मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक दर्ज करें। अब फॉर्म के अंत में स्कैन किया गया पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर प्रोसीड पर क्लिक करें।

- फॉर्म भरने के बाद शुल्क के लिए चालान जेनरेट हो जाएगा, आवेदन और चालान फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

- फॉर्म भरने के 48 घंटे (दो दिन) बाद चालान के माध्यम से संबंधित बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ पटियाला) में शुल्क जमा कर दें।

- ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट और चालान की प्रति को डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि से पहले तय पते पर भेज दें।

महत्वपूर्ण तिथियां

- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 अप्रैल 2017

- चालान से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 27 अप्रैल 2017

फोन : 0172-2560755

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें