फोटो गैलरी

Hindi Newsरेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के 50 पद रिक्त

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के 50 पद रिक्त

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के 50 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को राज्य के वन विभाग के लिए अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। कुल पद : 50...

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के 50 पद रिक्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Mar 2017 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के 50 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को राज्य के वन विभाग के लिए अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।

कुल पद : 50 (अनारक्षित-29)

योग्यता 
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर/ कंप्यूटर एप्लीकेशंस/ कंप्यूटर साइंस/ फॉरेस्ट्री/ बॉटनी/ जियोलॉजी/ इंवायरन्मेंटल साइंसेज/ हॉर्टिकल्चर/ मैथमेटिक्स/ फिजिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ वेटरिनेरी साइंसेज/  केमिस्ट्री/ जूलॉजी विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
केमिकल/ सिविल/ कंप्यूटर/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकेनिकल/ एग्रीकल्चरल इंजीनिर्यंरग में बैचलर डिग्री हो।

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स में दसवीं की भर्ती, 15 अप्रैल तक करें आवेदन

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष।

मासिक वेतन : 15,100 रुपये।

जरूरी कद : 163 सेंटीमीटर (महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर)

सीना (पुरुष) : बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाने 84 सेंटीमीटर

जॉब्स से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां

अंतिम ऑनलाइन आवेदन : 11 अप्रैल 2017 (रात 11:59 बजे तक)  

आवेदन शुल्क : 400 रुपये

वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें