फोटो गैलरी

Hindi NewsESIC मानेसर में वॉक-इन-इंटरव्यू, भरे जाएंगे 20 पद

ESIC मानेसर में वॉक-इन-इंटरव्यू, भरे जाएंगे 20 पद

मानेसर (गुरुग्राम) स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल चिकित्सकों के 20 पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। ये नियुक्तियां फुल टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट/ पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट और सीनियर...

ESIC मानेसर में वॉक-इन-इंटरव्यू, भरे जाएंगे 20 पद
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मानेसर (गुरुग्राम) स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल चिकित्सकों के 20 पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। ये नियुक्तियां फुल टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट/ पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर की जाएंगी। सभी नियुक्तियां संस्थान के कई विभागों के लिए होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तिथि को निर्धारित पते पर पहुंच कर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन संबंधी जानकारियों का विवरण इस प्रकार हैं : 

फुल टाइम/ पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्चुअल स्पेशलिस्ट (एक वर्षीय), कुल पद  : 04
विभाग के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण
सर्जरी, पद : 01
मेडिसिन, पद : 01
एनेस्थीसिया,पद : 01
पीडियाट्रिक्स, पद : 01
 

योग्यता
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री हो। एमबीबीएस डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। 
-पीजी डिग्री होने पर तीन साल या पीजी डिप्लोमा होने पर पांच साल का अनुभव होना चाहिए।   
अधिकतम आयु : इंटरव्यू के दिन 45 साल। पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट पद के लिए इंटरव्यू के दिन 64 साल।
वेतनमान : बेसिक पे 18,750 रुपये  के साथ ग्रेड पे 6600 रुपये। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट को प्रति माह 40,000 रुपये मिलेगा।
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 03 (तीन वर्षीय अनुबंध)

यहां पढ़ें जॉब्स की और भी खबरें

विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
एनेस्थीसिया,पद : 01
पैथोलॉजी,पद : 01 
सर्जरी,    पद : 01 
योग्यता
-संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो।
-स्पेशिएलिटी विषय के योग्य आवेदक के नहीं होने पर एमबीबीएस डिग्री के बाद दो साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह अनुभव  जूनियर रेजिडेंट के तौर पर संबंधित स्पेशिएलिटी में होना जरूरी है। 
अधिकतम आयु : इंटरव्यू के दिन 35 वर्ष। 
वेतनमान : बेसिक पे 18,750 रुपये। साथ में ग्रेड पे 6600 रुपये। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। 
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 13 (एक वर्षीय अनुबंध)

विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
कैजुअल्टी,पद : 03
सर्जरी,    पद : 02 
एनेस्थीसिया,पद : 02
मेडिसिन,पद : 02
पीडियाट्रिक्स,पद : 01
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी,पद : 02
ऑर्थोपीडिक्स,पद : 01
 

योग्यता 
-संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। या 
-एमबीबीएस डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी में दो साल का कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थी भी इन पदों के लिए इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। बशर्ते दो साल में एक साल का अनुभव संबंधित स्पेशिएलिटी में हो। 
अधिकतम आयु : इंटरव्यू के दिन 35 वर्ष। 
वेतनमान : बेसिक पे 18,750 रुपये। साथ में ग्रेड पे 6600 रुपये। इसके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। 

जरूरी सूचना 
-सुबह 11 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग नहीं ले सकेंगे। 
-अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है। 
आवेदन शुल्क : देय नहीं। 

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर ‘रिक्रूटमेंट्स’ शीर्षक के नीचे ‘ईएसआईसीएच, आईएमटी मानेसर, हरियाणा’ के आगे दिए गए ‘वॉक-इन-इंटरव्यू फॉर द पोस्ट ऑफ डॉक्टरर्’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड होगा। विज्ञापन को पढ़ें। 
-अब निर्धारित प्रारूप में ए4 आकार के पेपर पर अपना बायोडाटा तैयार करें। इसमें अपना नाम, पति/ पिता का नाम, जन्म तिथि, पत्राचार और स्थायी पता, फोन नंबर, ई-मेल, श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता, मेडिकल रजिस्ट्रेशन, अनुभव आदि जानकारियां शामिल करें। 
-बायोडाटा में दाईं तरफ ऊपर की ओर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
-इंटरव्यू वाले दिन बायोडाटा के साथ दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए), मेडिकल डिग्री/ डिप्लोमा सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), मेडिकल/ स्टेट काउंसिल में पंजीकरण से संबंधित प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी (एक सेट) और ओरिजनल के साथ पहुंचें। इंटरव्यू में पासपोर्ट साइज के दो फोटो भी लेकर जाएं।  
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 18 अप्रैल 2017 (सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक)
 इंटरव्यू का स्थान : मेडिकल सुर्पंरटेंडेंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल, मानेसर, सेक्टर-03, प्लॉट नंबर-41, आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम (हरियाणा)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0124-2290189                  
ई-मेल :ms-manesar.hr@esic.in
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें