फोटो गैलरी

Hindi Newsईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 32 पद खाली, आवेदन के लिए जानें योग्यता

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 32 पद खाली, आवेदन के लिए जानें योग्यता

फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए 32 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये रिक्तियां सीनियर रेजिडेंट (एक/ तीन वर्ष), जूनियर रेजिडेंट (एक वर्ष) और ट्यूटर (तीन वर्ष)...

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 32 पद खाली, आवेदन के लिए जानें योग्यता
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए 32 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये रिक्तियां सीनियर रेजिडेंट (एक/ तीन वर्ष), जूनियर रेजिडेंट (एक वर्ष) और ट्यूटर (तीन वर्ष) के पदों पर हैं। सभी नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। योग्यता, वेतन और इंटरव्यू से जुड़ी जानकारियां इस प्रकार हैं :

एसआर (एक वर्षीय अनुबंध), कुल पद : 10

विषय के आधार पर रिक्तियों का विवरण

- जनरल मेडिसिन, पद : 01

- पीडियाट्रिक्स, पद : 02

- टीबी एंड चेस्ट डिजीज, पद : 01

- जनरल सर्जरी, पद : 01

- ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 01

इंटरव्यू की तिथि (उपरोक्त पांच विषय) : 27 मार्च 2017

- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 01

- एनेस्थीसिया, पद : 02

- आईसीयू, पद : 01

इंटरव्यू की तिथि (उपरोक्त तीन विषय) : 28 मार्च 2017

योग्यता : एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। संबंधित स्पेशिएलिटी विषय के आवेदक के नहीं होने पर एमबीबीएस के बाद दो साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी भी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। दो साल में से एक साल का अनुभव संबंधित स्पेशिएलिटी में होना चाहिए।

जॉब्स से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

अधिकतम आयु : इंटरव्यू की तिथि को 35 वर्ष।

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये मिलेगा।

 

एसआर (तीन वर्षीय अनुबंध), कुल पद : 10

विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण

- जनरल सर्जरी, पद : 03

- ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 01

- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 01

इंटरव्यू की तिथि (उपरोक्त तीन विषय) : 27 मार्च 2017

- एनेस्थीसिया, पद : 02

- रेडियोडायग्नोसिस, पद : 02

- डेंट्रिस्ट्री, पद : 01

इंटरव्यू की तिथि (उपरोक्त तीन विषय) : 28 मार्च 2017

योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो।

अधिकतम आयु : इंटरव्यू का तिथि को 35 वर्ष।

वेतन : 25, 350 रुपये।

 

जूनियर रेजिडेंट, कुल पद : 07

विषय के अनुसार पदों का विवरण

- जनरल मेडिसिन, पद : 01

- साइकाइट्री, पद : 01

- ऑप्थाल्मोलॉजी, पद : 01

- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 01

इंटरव्यू की तिथि (उपरोक्त चार विषय) : 27 मार्च 2017

- एनेस्थीसिया, पद : 02

- डेंट्रिस्टी, पद : 01

इंटरव्यू की तिथि (उपरोक्त चार विषय) : 28 मार्च 2017

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। पहले से एक वर्षीय जूनियर रेजिडेंसी पूरा कर चुके अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

अधिकतम आयु : इंटरव्यू की तिथि को 30 वर्ष।

वेतन : 21,000 रुपये।

 

ट्यूटर, कुल पद : 05

विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण

- एनाटॉमी, पद : 01

- फिजियोलॉजी, पद : 02

- पैथोलॉजी, पद : 01

- फॉरेंसिक मेडिसिन, पद: 01

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। इंटर्नशिप इंटरव्यू के दिन या फिर इंटरव्यू से पहले पूरा किया हो। नॉन मेडिकल विषय होने पर संबंधित विषय में पीजी डिग्री हो।

अधिकतम आयु : 28 मार्च 2017 को 30 वर्ष।

वेतनमान : 21,000 रुपये।

इंटरव्यू की तिथि (उपरोक्त चार विषय) : 28 मार्च 2017

 

जरूरी सूचना : अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट मिलेगी।

 

चयन प्रक्रिया

- साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

- जूनियर रेजिडेंट, ट्यूटर और सीनियर रेजिडेंट डेंट्रिस्ट्री पद के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग (लिखित) परीक्षा भी देनी होगी।

- इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग को 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।

इंटरव्यू द्वारा रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9 बजे से

आवेदन शुल्क : किसी पद के लिए कोई शुल्क देय नहीं।
 

आवेदन प्रक्रिया

- वेबसाइट (http://esic.nic.in) के होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

- नए वेबपेज पर ‘रिक्रूटमेंट्स शीर्षक के नीचे ‘ईएसआईसीएच, एनएच-3, फरीदाबाद के वॉक-इन-इंटरव्यू फॉर एसआर, जेआर, ट्यूटर लिंक पर क्लिक करें।

- विज्ञापन को पढ़कर अपनी योग्यता जांचें। विज्ञापन के साथ ही आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।

- अब डाउनलोड हुए फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।

- फिर फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरें और निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं। फोटोग्राफ को गजेटिड ऑफिस से अटेस्ट जरूर करवाएं।

- इंटरव्यू वाले दिन भरे गए आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी एवं मूल प्रति और पासपोर्ट आकार की दो फोटोग्राफ को लेकर पहुंचें।

साथ लेकर जाएं ये दस्तावेज

- शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज

- कार्यानुभव संबंधित प्रमाण पत्र

- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
 

अधिक के लिए यहां संपर्क करें

फोन : 7838182228

ई-मेल : dean-faridabad@esic.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें