फोटो गैलरी

Hindi NewsDRDO में साइंटिस्ट बनने का मौका, पढ़ें पूरा विवरण

DRDO में साइंटिस्ट बनने का मौका, पढ़ें पूरा विवरण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) ने साइंटिस्ट ‘बी’ के 19 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों को फिजिक्स और साइकोलॉजी...

DRDO में साइंटिस्ट बनने का मौका, पढ़ें पूरा विवरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 10:17 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (आरएसी) ने साइंटिस्ट ‘बी’ के 19 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों को फिजिक्स और साइकोलॉजी विषयों के लिए भरा जाएगा। इनमें से साइकोलॉजी विषय के लिए आरएसी ने बीते वर्ष भी आवेदन (विज्ञापन संख्या-122) मांगे थे। मगर इस विषय की रिक्तियों के बढ़ने के कारण अब नए उम्मीदवार भी इस विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं।

साइकोलॉजी, पद : 18 (अनारक्षित-09)                 
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के साथ साइकोलॉजी या समकक्ष विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

फिजिक्स, पद : 01 (ओबीसी)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ फिजिक्स/ अप्लाइड फिजिक्स/ बायोफिजिक्स/ न्यूक्लियर फिजिक्स/ मेडिकल फिजिक्स/ मेडिकल रेडिएशन फिजिक्स में मास्टर डिग्री हो। वर्ष 2015/ 2016/ 2017 के गेट में वैध स्कोर हो।

अधिकतम आयु : 29 सितंबर 2016 को 28 वर्ष।

सूचना : साइकोलॉजी विषय के पूर्व आवेदक फिर से आवेदन न करें। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 07 अप्रैल 2017 (शाम 5 बजे तक) 

आवेदन शुल्क : 100 रुपये 

वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें