फोटो गैलरी

Hindi Newsछत्‍तीसगढ़ बोर्ड: धावेंद्र ने 12वीं में किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड: धावेंद्र ने 12वीं में किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गए हैं। राज्य में धावेंद्र कुमार ने टॉप किया है। धावेंद्र ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं इस परीक्षा में 76.36 प्रतिशत छात्र-छात्रएं पास हुए...

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड: धावेंद्र ने 12वीं में किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 12:03 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गए हैं। राज्य में धावेंद्र कुमार ने टॉप किया है। धावेंद्र ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं इस परीक्षा में 76.36 प्रतिशत छात्र-छात्रएं पास हुए हैं। 

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस बार भी छत्तीसगढ़ बोर्ड में छात्राओं ने बाजी मारी है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 79 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 73.7 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल फर्स्ट डिविजन से 58533 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं सेकेंड डिविजन से 104154 और थर्ड डिविजन से 43576 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 

इन छात्रों ने छत्तीसगढ़ की 12वीं परीक्षा में किया टॉप

1. धावेंद्र कुमार बालोद
2. अल्तमस साबरी
2. हरीश कुमार बालोद
2. दीक्षा धुरंधर
3. गोपाल प्रसाद
4. रोशन कुमार
4. दीपका साहू
5. मुस्कान अग्रवाल
5. शुभम पटेल
6. लोकेश पटेल
7. लक्ष्मी यादव
7. जीत कुमार प्रजापति
7. रचना साहू
7. मुस्कान जैन्र

7. अजय कुमार

8. हेमंत साहू
8. विनोद बेहरा
9. हिमांशु कुमार साहू
10. क्षितिज अग्रवाल
10. राम नारायण
10. विष्णु कुमार
10. भारत
10. हेमलता पटेल

छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के जरूरी है कि वह अपने साथ 12वीं का एडमिट कार्ड रखें। कभी कभी ज्यादा लोगों के एक साथ वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने पर सर्वर डाउन होने की दिक्कते देखने को मिलती हैं। इसके लिए आप रिजल्ट की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

अपना रिजल्ट देखने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट साइट भी चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना नाम व रोल नंबर फिल करना होगा इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कैंडीडेट के सामने उसकी मार्कशीट सामने आ जाएगी।

छात्रों को यह भी ध्यान रखना होगा कि वेबसाइट पर दिखे दिख रहे रिजल्ट को अंतिम रिजल्ट नहीं माना जाएगा। कॉलेज या स्कूल से मिलने वाला रिजल्ट ही अंतिम रिजल्‍ट माना जाएगा।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

जेईई मेन्स के नतीजे आज आएंगे, कुछ बदलाव हुआ है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें