फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकली है नौकरी, सैलरी 40,500 रुपए तक

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकली है नौकरी, सैलरी 40,500 रुपए तक

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के 66 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिक्तियों का वर्गीकरण (इंजीनिर्यंरग विषय के अनुसार) इलेक्ट्रॉनिक्स, पद :...

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकली है नौकरी, सैलरी 40,500 रुपए तक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोबेशनरी इंजीनियर के 66 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रिक्तियों का वर्गीकरण (इंजीनिर्यंरग विषय के अनुसार)
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 33

मेकेनिकल, पद : 20
कंप्यूटर साइंस, पद : 10    

सिविल, पद : 03

योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन/ कम्यूनिकेशन/ सिविल/ मेकेनिकल/ टेलिकम्यूनिकेशन/ कंप्यूटर साइंस इंजीनिर्यंरग में बैचलर डिग्री हो। दिव्यांगों, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रथम श्रेणी जरूरी नहीं है, वह डिग्री पाठ्यक्रम में सिर्फ पास होने पर भी आवेदन कर सकते हैं।

अधिकतम आयु (01 अप्रैल 2017 को) : 25 वर्ष। इस आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी/ एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। 

वेतनमान : 16,400 से 40,500 रुपये।

आवेदन शुल्क : 500 रुपये। इसका भुगतान चालान से या ऑनलाइन किया जा सकता है। यह शुल्क एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए देय नहीं है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 11 मई 2017  
ई-मेल :bel@jobapply.in  

वेबसाइट :

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें