फोटो गैलरी

Hindi NewsAIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होंगी नियुक्तियां

AIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होंगी नियुक्तियां

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Mar 2017 09:48 AM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 111 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी नियुक्तियां संस्थान के 38 विभागों में की जाएंगी। संस्थान ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म 1 मई तक भर सकते हैं। योग्यता, और आवेदन से जुड़ी जानकारियों के लिए आगे पढ़ें : 

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 90 
विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण 
एनाटॉमी, पद : 01
फिजियोलॉजी, पद     : 02
बायोकेमिस्ट्री    , पद    : 02 
पैथोलॉजी/ लैब मेडिसन, पद : 05 
माइक्रोबायोलॉजी,पद : 01
फार्माकोलॉजी,पद : 04
फॉरेंसिक मेडिसिन/ टॉस्किोलॉजी, पद : 01
कम्यूनिटी एंड फैमिली मेडिसिन, पद : 05
जनरल मेडिसिन,पद : 05
डर्मेटोलॉजी, पद : 02
साइकाइट्री, पद : 04 
पीडियाट्रिक्स, पद : 01
जनरल सर्जरी, पद     : 02 
ऑर्थोपेडिक्स, पद : 02
ऑप्थाल्मोलॉजी,पद: 02
ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, पद : 02
ईएनटी, पद : 02 
रेडियोडायग्नोसिस,     पद : 04
एनेस्थीसियोलॉजी,     पद : 04
डेंटिस्ट्री, पद : 01 
ब्लड बैंक, पद : 02
कार्डियोलॉजी, पद     : 01
न्यूरोलॉजी,पद : 01
गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, पद : 01
नेफ्रोलॉजी, पद : 01
मेडिकल ऑन्कोलॉजी/ हीमेटोलॉजी,पद : 02
एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटोबॉलिज्म, पद : 01
कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, पद : 02
न्यूरोसर्जरी, पद : 02
सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, पद  : 02 
यूरोलॉजी, पद : 02
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 02
बन्र्स एंड प्लास्टिक सर्जरी, पद : 02
पीडियाट्रिक सर्जरी, पद : 02
नियोनैटोलॉजी,पद     : 02
न्यूक्लियर मेडिसिन,पद : 02 
ट्रॉमा एंड इमरजेंसी,पद : 07

पढ़ें ESIC मानेसर में वॉक-इन-इंटरव्यू, भरे जाएंगे 20 पद

पढ़ें NALCO में प्रोजेक्ट मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां

जॉब्स से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

AIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होंगी नियुक्तियां 1 / 2

AIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होंगी नियुक्तियां

योग्यता : डिसिप्लिन के आधार पर योग्यता अलग-अलग तय हैं।
मेडिकल अभ्यर्थियों (सामान्य डिसिप्लिन) के लिए 
-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हो। 
-संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री यानी एमडी/ एमएस की डिग्री हो। 
-एमडी/ एमएस की डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी में शोध/ शिक्षण में तीन साल का अनुभव हो।
 सुपर स्पेशिएलिटी डिसिप्लिन के लिए 
-एमबीबीएस डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी/ एमएस की डिग्री हो। 
- एमडी/ एमसीएच डिग्री के बाद शोध/ शिक्षण में एक साल का अनुभव प्राप्त हो। 
-डीएम/ एमसीएच की तीन साल की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई अनुभव आवश्यक नहीं है।
सूचना : उपर्युक्त सभी पदों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई)/ स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण का होना जरूरी है।
नॉन मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए  
-संबंधित स्पेशलिटी में मास्टर डिग्री हो। साथ ही डॉक्टोरेट डिग्री प्राप्त हो। 
-डॉक्टोरेट डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी में तीन साल के शोध/ शिक्षण का अनुभव हो।  
अधिकतम आयु : 1 मई 2017 को 50 वर्ष।  
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 8000 रुपये। 

नर्सिंग (ट्यूटर), कुल पद : 20
योग्यता 
- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएससी डिग्री हो। या रजिस्टर्ड नर्स और मिडवाइफ के साथ सिस्टर ट्यूटर डिप्लोमा हो। 
- किसी शिक्षण संस्थान में तीन वर्ष का अनुभव हो। 
 मेडिकल फिजिशिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता 
-मेडिकल फिजिक्स में एमएससी डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। या 
-फिजिक्स में एमएससी डिग्री हो। साथ ही रेडियोलॉजिकल/ मेडिकल फिजिक्स में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। या
- रेडियोथेरेपी में स्पेशलाइजेशन के साथ मेडिकल टेक्नोलॉजी में एमएसी डिग्री हो और रेडिएशन प्रोटेक्शन में डिप्लोमा हो। 
-किसी अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभाग में दो साल का अनुभव प्राप्त हो।

अधिकतम आयु (उपर्युक्त दो पद)
1 मई 2017 को 35 वर्ष। 

वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये। । 

सूचना
- अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। 
-अनुभव का आकलन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 1 मई 2017 को आधार मानकर की जाएगी। 
-अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन फॉर्म करने के साथ शुल्क का भुगतान भी अलग-अलग करना होगा। 
-एडवर्टाइजमेंट नंबर ‘एम्स/ पीएटी/ जीआर. ए (एफ)-1/ 2015’ के तहत आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए दोबारा से आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। 
चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
प्रोबेशन पीरियड : दो साल। 

आवेदन शुल्क
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये।  
- एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
-  शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा। डीडी, ‘एम्स पटना’ के पक्ष में पटना में देय होना चाहिए। डीडी के पीछे अभ्यर्थी अपना नाम, पता, विभाग और आवेदित पद का नाम लिखें। 
- भुगतान एनईएफटी से भी किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट लॉगइन करें। फिर होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' ऑप्शन पर क्लिक करें। 
-खुलने वाले अगले वेबपेज पर एडवर्टाइजमेंट एंड नोटिफिकेशन शीर्षक के नीचे 'नोटिफिकेशन फॉर रिक्रूटमेंट ऑफ फैकल्टी एंड नॉन फैकल्टी..... डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बेसिसर्' ंलक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता जांचें। 
-ऑनलाइन आवेदन का लिंक 01 अप्रैल से वेबसाइट पर सक्रिय होगा। इस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। 
-आवेदन करने के पहले चरण में अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। रजिस्ट्रेशन के पूरा होने पर 'कंफर्मेशन ई-मेल' प्राप्त होगा। 'कंफर्मेशन ई-मेल 'में शुल्क की जानकारी के साथ 'कंफर्मेशन कोड' भी होगा। 'कंफर्मेशन कोड' पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्राथमिक प्रक्रिया के पूर्ण होने की पुष्टि करें। 
- इसके बाद एप्लीकेंट आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भर लें। 
-इसके बाद प्रिंटआउट को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक या कुरियर से तय पते पर भेजें।
-लिफाफे पर 'आवेदित पद का नाम'....और 'विभाग'... का नाम अवश्य लिखें।

खास तारीखें  
अंतिम ऑनलाइन आवेदन : 1 मई (शाम 5 बजे तक)
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 8 मई 2017 तक
फोन : 0612-2451044
 

AIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होंगी नियुक्तियां 2 / 2

AIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होंगी नियुक्तियां