फोटो गैलरी

Hindi Newsकेरल के इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 14 पद रिक्त

केरल के इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 14 पद रिक्त

तिरुवनंतपुरम (केरल) का श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एससीटीआईएमएसटी) असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और इंजीनियर के कुल 14 पदों को भरेगा। इन पदों के लिए 23 अप्रैल तक...

केरल के इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 14 पद रिक्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

तिरुवनंतपुरम (केरल) का श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एससीटीआईएमएसटी) असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और इंजीनियर के कुल 14 पदों को भरेगा। इन पदों के लिए 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारियां आगे दी गई हैं :
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 08
स्पेशलाइजेशन के आधार पर रिक्तियों का विवरण
-इमेजिंग साइंसेज एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, पद : 02
योग्यता : रेडियोडायग्नोसिस में एमडी/ डीएनबी हो। शोध या शिक्षण में तीन साल का अनुभव हो।
-कार्डियोलॉजी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में डीएम हो और शिक्षण या शोध में एक साल का अनुभव हो।
-न्यूरोलॉजी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में डीएम हो और शिक्षण या शोध में एक साल का अनुभव हो।
-कार्डियक एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में डीएम हो। शिक्षण या शोध में एक साल का अनुभव हो। या संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी हो और शिक्षण/ शोध में तीन साल का अनुभव हो।
-न्यूरोसर्जरी, पद : 01
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमसीएच हो। शिक्षण या शोध में एक साल का अनुभव हो।
-बायोकेमिस्ट्री, पद : 02
योग्यता : संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी या पीएचडी हो। शिक्षण या शोध में तीन साल का अनुभव भी हो।
अधिकतम आयु : 1 अप्रैल 2017 को 40 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 8000 रुपये।
साइंटिस्ट-सी (बायोमेटेरियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी), पद : 01
योग्यता : बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोमेडिकल साइंस में पीएचडी हो। साथ ही दो साल का कार्यानुभव हो।
साइंटिस्ट-सी (अप्लाइड बायोलॉजी), पद : 01
योग्यता
: बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोमेडिकल साइंस में पीएचडी हो। साथ ही दो साल का अनुभव हो।
इंजीनियर-सी (क्लीनिकल इंजीनियरिंग), पद : 01
योग्यता
: प्रथम श्रेणी के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक हो। साथ ही चार साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त तीन पदों के लिए) : 35 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त तीन पदों के लिए): 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये होगा।
इंजीनियर-बी (न्यूरोलॉजी), पद : 01
योग्यता
:  मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त हो।
इंजीनियर-बी (क्लीनिकल इंजीनियरिंग), पद : 01
योग्यता
: प्रथम श्रेणी के साथ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक हो।
इंजीनियर-बी (टेक्नोलॉजी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट), पद : 01
योग्यता
: प्रथम श्रेणी के साथ केमिकल साइंस/ पॉलिमर साइंस में एमएससी हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त तीन पदों के लिए) : 30 वर्ष।
वेतनमान (उपर्युक्त तीन पदों के लिए): 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये होगा।
चयन प्रक्रिया (सभी पदों के लिए): लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन शुल्क
-750 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।  
-एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं।
-अब इसके तहत आपको ‘जॉब ऑपर्च्यूनिटीज' ऑप्शन नजर आएगा। इसमें ‘एक्टिव नोटिफिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां मौजूद ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट - एसएसएससी-2017 (वेरियस पर्मानेंट पोस्ट)’ लिंक पर क्लिक करें।
-अब ‘नोटिफिकेशन..’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें।
-इसके बाद ‘क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर दिए गए निर्देशों को पढ़कर टिक मार्क करें और ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
-अब अपनी योग्यता के अनुसार पद का चयन करें। फिर फॉर्म में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो को स्कैन करके अपलोड करें। फिर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म में अन्य विवरणों को दर्ज करें।
-इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर फॉर्म को सब्मिट कर दें। इस तरह ऑटोजेनरेटेड फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा।
-इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।
-जिस लिफाफे में फॉर्म को भेजें, उसके ऊपर ‘पद का नाम’ अवश्य लिखें।
यहां भेजें फॉर्म का प्रिंटआउट
द डायरेक्टर, श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, मेडिकल कॉलेज पोस्ट ऑफिस, तिरुवनंतपुरम - 695011, केरल
महत्वपूर्ण तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 23 अप्रैल 2017
-डाक से ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंटआउट स्वीकार होगा : 26 अप्रैल 2017 तक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें