फोटो गैलरी

Hindi NewsCRPF में 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

CRPF में 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Apr 2017 07:24 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सब-इंस्पेक्टर (एसआई), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और कॉन्स्टेबल के कुल 240 पदों के लिए पुरुषों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व्यक्ति इन पदों के लिए पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं :
एसआई/ ओवरसीयर, पद : 135
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो। साथ सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा (05 मई 2017) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 से 81,200 रुपये।
एएसआई/ ड्राफ्ट्समैन, पद : 03
योग्यता : अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषयों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। ड्राफ्ट्समैन का तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
आयु सीमा (05 मई 2017) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।
वेतनमान : 29,200 से 66,600 रुपये।
कॉन्स्टेबल, कुल पद : 102 (ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
-मेसन, पद : 65
-प्लंबर, पद : 11
-इलेक्ट्रिशियन, पद : 14
-कारपेंटर, पद : 06
-पेंटर, पद : 06
योग्यता : दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में एक साल का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा (05 मई 2017) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष।
वेतनमान : 21,700 से 50,000 रुपये।
न्यूनतम शारीरिक मापदंड (सभी पदों के लिए)
कद : 170 सेंटीमीटर
सीना : बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पद के अनुसार)
एसआई
-दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ नौ मिनट में पूरी करनी होगी।
एएसआई
-1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
-100 मीटर की दौड़ 16 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
-लॉन्ग जंप : 3.65 मीटर (तीन मौके)
-हाई जंप : 1.2 मीटर (तीन मौके)
-शॉटपुट : 4.5 मीटर (तीन मौके)
कॉन्स्टेबल
दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ नौ मिनट में पूरी करनी होगी।

यहां पढ़ें जॉब्स की 50 से ज्यादा खबरें

एसआर और स्पेशलिस्ट के 27 पद रिक्त

आगे की स्लाइड में पढ़ें चयन प्रक्रिया

CRPF में 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन1 / 2

CRPF में 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन


 

चयन प्रक्रिया
-योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मापदंडों के तहत जांच, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों की जांच, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।
-सबसे पहले शारीरिक मापदंडों के तहत जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। फिर प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इस दिन सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उनकी फोटोकॉपी भी ले जानी होगी।
-इसके बाद दिल्ली और रांची में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।
-प्रश्नपत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होगा।
-परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद मेडिकल जांच होगी।
लिखित परीक्षा का प्रारूप (पद के अनुसार)

  • एसआई/ ओवरसीयर

-इस पद के पेपर में तीन भाग होंगे। पेपर को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।
-पेपर का पहला भाग प्रोफेशनल नॉलेज का होगा। इसमें सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। यह कुल 50 अंकों का होगा।
-दूसरे भाग में जनरल अवेयरनेस से जुड़े प्रश्नों का जवाब देना होगा। इसके लिए कुल 25 अंक निर्धारित किए गए हैं।
-तीसरे भाग में 12वीं कक्षा के स्तर के फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यह भाग भी 25 अंक का होगा।

  • एएसआई/ ड्राफ्ट्समैन

-इस पद का पेपर दो भागों में बंटा होगा। यह पेपर दो घंटे में हल करना होगा।
-इसके पहले भाग में दसवीं कक्षा के स्तर के मैथ्स, साइंस और अंग्रेजी विषय पर आधारित सवाल होंगे। साथ ही जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस के प्रश्न भी होंगे। यह भाग कुल 60 अंकों का होगा।
-दूसरा भाग प्रोफेशनल नॉलेज का होगा। इसमें ड्राफ्ट्समैन ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भाग के लिए 40 अंक निर्धारित हैं।

  • कॉन्स्टेबल

-इस पद का पेपर दो भागों में विभाजित होगा।
-पहले भाग में जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथ्स, एनालिटिकल एप्टिट्यूड और हिंदी व अंग्रेजी की जानकारी से संबंधित सवाल होंगे। यह भाग 40 अंकों का होगा।
-दूसरे भाग में पद से संबंधित ट्रेड पर आधारित सवालों का जवाब देना होगा। यह भाग 60 अंक का होगा।
परीक्षा शुल्क (पद के अनुसार)
-एसआई/ ओवरसीयर पद के लिए 200 रुपये।
-एएसआई/ ड्राफ्ट्समैन और कॉन्स्टेबल पद के लिए 100 रुपये।
-शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेटबैंकिंग से किया जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई की किसी शाखा में चालान से भी यह भुगतान संभव है।
-एससी, एसटी और पूर्व सैनिकों को परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर ‘नोटिस’ शीर्षक के नीचे मौजूद ‘रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ एसआई...कारपेंटर’ लिंक पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-इस लिंक के साथ ‘अप्लाई’ लिंक भी मौजूद होगा। इस पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी करनी होगी।
-पहले चरण में पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें। इसमें अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी लिखें। फिर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद दूसरे चरण में फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल अधिकतम 12 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। इनको अपलोड करने के बाद ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज प्रदर्शित होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां होंगी। इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
-इसके बाद तीसरे चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर दें। अब ऑटोजेनरेटेड फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
खास तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 05 मई 2017
-लिखित परीक्षा : 30 जुलाई 2017
अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-24368630  


एम्स पटना को चाहिए 51 सीनियर रेजिडेंट, इंटरव्यू से होंगी भर्तियां

CRPF में 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन2 / 2

CRPF में 10वीं, 12वीं पास की भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन