फोटो गैलरी

Hindi Newsशुरुआत तो हुई

शुरुआत तो हुई

हुकूमत ने ‘नेशनल ऐक्शन प्लान’ के तहत पाकिस्तान में सक्रिय करीब 6,000 दहशतगर्दों को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अनेक कट्टरपंथी जमातों से जुडे़ इन लोगों की शिनाख्त हो...

शुरुआत तो हुई
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 22 Jan 2015 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

हुकूमत ने ‘नेशनल ऐक्शन प्लान’ के तहत पाकिस्तान में सक्रिय करीब 6,000 दहशतगर्दों को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अनेक कट्टरपंथी जमातों से जुडे़ इन लोगों की शिनाख्त हो चुकी है और पुलिस उनके खिलाफ जायज कदम उठा सके, इसके लिए जरूरी कानूनी कवायदें भी पूरी की जा चुकी हैं। आतंकवादियों व कट्टरपंथियों से हमारी जंग में यकीनन यह एक अच्छी खबर है। लेकिन कई सवाल ऐसे हैं, जिनके जवाब मिलने चाहिए। अगर इंतजामिया के लोग इन सबको पहले से ही जान रहे थे, तो इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए हमें इतना लंबा इंतजार क्यों करना पड़ा? अगर इनके खिलाफ पहले ही कार्रवाई की गई होती, तो क्या वह ज्यादा अक्लमंदी का काम न हुआ होता? दरअसल, इंसाफ के कठघरे तक इनको खींच लाने में देरी करके हमने न सिर्फ उन्हें उन तमाम तंजीमों से जुड़ने का मौका मुहैया कराया, जिन पर पाबंदियां आयद थीं, बल्कि उन्हें और मजबूत बनने दिया। और इस तरह दहशतगर्दी से निपटने की चुनौती को कहीं ज्यादा मुश्किल बना लिया। बहरहाल, अब उम्मीद है कि यह शुरुआत महज शोशेबाजी न निकले, बल्कि हकीकी शक्ल में दिखे। इन 6,000 कट्टरपंथियों में से लगभग 3,000 खैबर पख्तूनख्वा के हैं। हमारे मुल्क में दहशतगर्दी के ढांचे को देखते हुए यह कोई हैरतअंगेज बात नहीं है। मगर गौर करने लायक बात यह है कि 2,200 आतंकवादी पंजाब सूबे में रहते हैं। यह वही सूबा है, जिसके रहनुमा पहले यह दावा करते थे कि उनके यहां दहशतगर्दी कोई मसला नहीं है। बाकी बचे दहशतगर्द मुल्क के अन्य इलाकों में रहते हैं। जाहिर है, पंजाब को अतिवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में पहले के मुकाबले अधिक ध्यान देने की जरूरत है। यह अपने आप में चौंकाने वाली बात है कि कट्टर एजेंडे वाले गुटों के विस्तार की इस कदर अनदेखी की गई। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि लिस्ट में दर्ज नामों के खिलाफ वह तुरंत मुकदमे दर्ज करे, उनकी जांच-पड़ताल कराए और खौफ के खिलाफ शुरू हुई इस निर्णायक जंग को उसके अंजाम तक पहुंचाने में मदद करे।
द न्यूज, पाकिस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें