फोटो गैलरी

Hindi Newsबम-बम लहरी और लहर क्रमांक 2005

बम-बम लहरी और लहर क्रमांक 2005

बहुत सीनियर भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मोदी लहर नहीं है, भाजपा लहर है। समझिए, मोदी लहर का मतलब यूं हुआ, जैसे सागर में बड़ी लहर उठी, उस पर लिखा दिखे- मोदी, दूसरी लहर उठे, उस पर भी हो- मोदी।...

बम-बम लहरी और लहर क्रमांक 2005
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 15 Apr 2014 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुत सीनियर भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि मोदी लहर नहीं है, भाजपा लहर है। समझिए, मोदी लहर का मतलब यूं हुआ, जैसे सागर में बड़ी लहर उठी, उस पर लिखा दिखे- मोदी, दूसरी लहर उठे, उस पर भी हो- मोदी। न..न, सीन यह नहीं है, जोशीजी के हिसाब से सही सीन यह है कि लहर उठे, उस पर लिखा हो- लहर क्रमांक एक, भाजपा के नेता मुरली मनोहर जोशी, लहर क्रमांक दो- लालकृष्ण आडवाणी, इस तरह लहरों में मोदी कहीं लहर क्रमांक- 89,79,797 नंबर पर आएं। मुरली मनोहर जोशी लहर-विशेषज्ञ हैं, लहर उन्होंने ङोली है। एक लहर उठी, जिसे भाजपा लहर कह लो या मोदी लहर कह लो और जोशीजी बतौर लोकसभा कैंडीडेट बनारस से उठकर करीब 330 किलोमीटर दूर कानपुर में आ गिरे।

यह साफ हो कि किसे हम स्थानीय लहर, किसे राज्य-स्तरीय लहर, किसे राष्ट्रीय लहर और किसे ग्लोबल लहर मानें? मसलन, मुरली मनोहर जोशी यूं भी कह सकते हैं कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात की स्थानीय लहर थे, तब हम फुल नेशनल लहर थे। इतनी सीनियर राष्ट्रीय लहरें बीजेपी को सुशोभित कर रही हैं कि सवाल बनता है-  ये सीनियर लहरें आगे क्या करेंगी? जूनियर लहर कभी भी ये तो न कहेगी- हे सीनियर लहर, आप आगे बढ़ें, पीएम का पद लें। हद से हद वे डिप्टी पीएम हो सकती हैं, पर हाय, डिप्टी पीएम तो आडवाणीजी बरसों पहले बन लिए थे। बम-बम लहरी के शहर में जो जूनियर लहर उठी है, उसने सीनियर लहरों के अरमानों में बम लगा दिए हैं और सीनियर लहरें लहराकर जाने कहां-कहां गिर रही हैं। मुझे लगता है कि भाजपा में एक लहर चलने वाली है- लहर क्रमांक 2005। मध्य प्रदेश सरकार के वर्तमान गृह और कारावास मंत्री बाबूलाल गौर साल 2005 में अपने प्रदेश में मुख्यमंत्री पद से मंत्री पद पर आ गए थे। मुख्यमंत्री से सिर्फ मंत्री बनने को कोई राजी हो, तो कोई पूर्व डिप्टी पीएम सिर्फ होम मिनिस्टर या कोई भी मिनिस्टर बनने को राजी हो सकता है। हो सकता है, जब लहरें चलती हैं, तो कुछ भी हो जाता है। देखें, लहर क्रमांक 2005 के लपेटे में कितने भाजपा नेता आ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें