फोटो गैलरी

Hindi Newsलाहौर में बसा एक भारत

लाहौर में बसा एक भारत

पाकिस्तान के शहर लाहौर में एक गली है, जिसका नाम है पान गली। पान गली को ‘मिनी इंडिया’ भी कहा जाता है। यहां भारतीय पान, साड़ियां और गहने मिलते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते...

लाहौर में बसा एक भारत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 17 Aug 2014 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के शहर लाहौर में एक गली है, जिसका नाम है पान गली। पान गली को ‘मिनी इंडिया’ भी कहा जाता है। यहां भारतीय पान, साड़ियां और गहने मिलते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां बिकने वाली बनारसी साड़ियों का तो कहना ही क्या! लाहौर के अनारकली बाजार और सर्कुलर रोड के संगम पर है पान गली। यह अपनी तरह का एक अलग बाजार है, जहां चारों ओर फैली पान और सौंफ की सुगंध, सुपारी, कत्थे और केसर की बोरियां, रंग-बिरंगी साड़ियां और दमकते गहने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। इस बाजार को पान गली इसलिए कहा जाता है, क्योंकि विभाजन से पहले यहां पान की सबसे बड़ी मंडी थी, जहां भारत के अलग-अलग इलाकों से पान के पत्ते लाकर बेचे जाते थे। लेकिन पान गली में अब सिर्फ पान नहीं बिकता, भारत के प्रसिद्ध ब्रांड के कॉस्मेटिक्स और हर्बल उत्पाद, नारियल तेल, कपड़े और जेवरात भी यहां के लोग बेहद पसंद करते हैं। कपड़े की दुकान के मालिक नदीम खान कहते हैं, ‘औरतें और लड़कियां इंडियन फिल्मों में डिजाइन देखती हैं और फिर यहां आकर वैसे ही डिजाइन के कपड़ों की मांग करती हैं।’ एक और दुकानदार अकील अहमद का कहना है कि ‘अगर दोनों देशों के बीच वाघा के रास्ते व्यापार हो, तो कई चीजें सस्ते दामों में मिल सकती हैं। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पान गली में अब कुछ दुकानदार कपड़ा भारत का कहकर बेचते हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि भारत का नाम बिकता है।’
बीबीसी में शीराज हसन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें