फोटो गैलरी

Hindi News ‘समाज में बच्चों के महत्व को समझें

‘समाज में बच्चों के महत्व को समझें

सूचना भवन दुमका में सृजन फाउंडेशन, सेतु एवं जागो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण के तहत परिवार आधारित देखभाल को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में...

 ‘समाज में बच्चों के महत्व को समझें
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 02:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सूचना भवन दुमका में सृजन फाउंडेशन, सेतु एवं जागो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण के तहत परिवार आधारित देखभाल को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला परिषद् उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सबसे जरूरी है कि समाज में बच्चों के महत्व को समझे। इसके लिए समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोग अपने बच्चों के प्रति काफी जागरूक हो चुके हैं। उसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी जागरूकता लाने की जरूरत है। इसके लिए सामाजिक संगठन, पंचायत प्रतिनिधि, बाल कल्याण समिति सबको एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। डीपीआरओ अजय नाथ झा ने कहा कि यह काफी अहम और संवेदनशील मुद्दा है। बच्चों के लिए काम करने के लिए कमिटमेंट होना चाहिए। उन्होंने श्रावणी मेला में भटके कई बच्चों को उनके परिवार से मिलाने का हवाला देते हुए कहा कि काम कठिन है लेकिन मन से करने के बाद आत्म संतुष्टि भी उतनी ही होती है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने कहा कि बाल कल्याण समिति के सामने बच्चे तो आते है परंतु उनके पुर्नवास की कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पाती है। सरकार को इस पर भी सोचना चाहिए। कार्यशाला को मधुर सिंह, संजीव कुमार, फादर सोलेमन, बिटिया मूर्मू, अन्नु, सुलेमान बास्की, अशोक सिंह, सिकंदर मंडल एवं ज्योतिष प्रसाद आदि ने विचार रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें