फोटो गैलरी

Hindi Newsदुमका में दो नक्सलियों का सरेंडर

दुमका में दो नक्सलियों का सरेंडर

सिस्टर वालसा एवं पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड के आरोपी रहे दो हार्डकोर नक्सलियों नुनूलाल हांसदा उर्फ सुलेमान हांसदा उर्फ हेमलाल कोल एवं देवीलाल हांसदा उर्फ छोटा साथी ने पुलिस के समक्ष...

दुमका में दो नक्सलियों का सरेंडर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सिस्टर वालसा एवं पाकुड़ एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड के आरोपी रहे दो हार्डकोर नक्सलियों नुनूलाल हांसदा उर्फ सुलेमान हांसदा उर्फ

हेमलाल कोल एवं देवीलाल हांसदा उर्फ छोटा साथी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

दुमका में पहली बार पुलिस के समक्ष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पर डीआईजी अखिलेश कुमार झा एवं एसपी मयूर पटेल ने दोनों नक्सलियों को फुलों का गुलदस्ता एवं 50-50 हजार रुपए का चेक दिया। डीआईजी ने बताया कि ऑपरेशन नई दिशा के तहत दुमका पुलिस ने सरेंडर कराया है। दोनों नक्सलियों को आत्म समर्पण कराने के लिए एसएसबी एवं जिला पुलिस बल के जवानों ने काफी प्रयास किया, तब जाकर सफलता मिली। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो भी लाभ देने का प्रावधान है,वह दिया जाएगा। फिलहाल दोनों नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया गया।

उन्होंने अन्य नक्सलियों को भी पुनर्वास नीति का लाभ उठाते हुए मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की। डीआईजी ने बताया कि दोनों नक्सलियों को प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएगी। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों को सरकारी गवाह बना दिया जाएगा। कोर्ट से दोनों की जमानत कराकर मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। मौके पर एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट राकेश तिवारी, एएसपी अभियान एमानुवेल बास्की, डीएसपी अशोक कुमार, डीएसपी रौशन गुड़िया, शिकारीपाड़ा इंस्पेक्टर अजय केशरी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें