फोटो गैलरी

Hindi Newsएसपी कॉलेज में 100 बच्चों को दी जाएगी मुफ्त कोचिंग

एसपी कॉलेज में 100 बच्चों को दी जाएगी मुफ्त कोचिंग

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की निर्धन एवं मेधावी छात्रों की कोचिंग समिति की बैठक मंगलवार को दिग्घी परिसर में संपन्न हुई। अध्यक्षता प्रभारी कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने की। बैठक में निर्धन एवं...

एसपी कॉलेज में 100 बच्चों को दी जाएगी मुफ्त कोचिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की निर्धन एवं मेधावी छात्रों की कोचिंग समिति की बैठक मंगलवार को दिग्घी परिसर में संपन्न हुई। अध्यक्षता प्रभारी कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने की। बैठक में निर्धन एवं मेधावी छात्रों को बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने को लेकर कोचिंग सेंटर खोलने पर चर्चा हुई। इसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत 100 अध्ययनरत छात्रा को नि:शुल्क कोचिंग दिया जायेगा। इस बावत पांच सदस्यीय कमेटी गठित हुई। कमेटी के संयोजक कुलसचिव, सदस्य डीएसडब्लू, डीन साईंस, कोचिंग कॉडिनेटर एवं डीओं शामिल है। गठित पांच सदस्यीय कमेटी छात्रों के नामांकन एवं योग्य शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय करेगी। वहीं कॉडिनेटर एवं कर्मचारी की नियुक्ति कुलपति एवं कुलसचिव करेंगे। छात्रों को शिक्षण समाग्री उपलब्ध करवाने को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई। कमेटी संयोजक डीन साईंस एवं सीसीडीसी एवं विकास पदाधिकारी शामिल है। कोचिंग वर्ग संचालन एसपी कॉलेज में होगी। कोचिंग प्रारंभ करने की प्रक्रिया तैयार कर मई से प्रारंभ होने की संभावना व्यक्त किया। जिसके लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ. गगन ठाकुर से दो वर्ग कक्ष मुहैया करवाने का आग्रह किया जाएगा। इस मद में 2 लाख की राशि की स्वीकृति हुई। जिससे छात्रों को शिक्षण समाग्री, स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर एवं फोटो मशीन आदि उपलब्ध करवाया जायेगा। कोचिंग मद में पूर्व से सत्र 2015-16 की शेष राशि 8 लाख एवं वर्तमान सत्र 2016-17 में राज्य सरकार से 5 लाख की राशि उपलब्ध करवाया गया। चयनित शिक्षकों को 500 रुपए प्रतिवर्ग एवं कॉडिनेटर को 5 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान होगा। वहीं प्रतिनियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर को 2 हजार एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को एक हजार रूपये मासिक भुगतान का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलसचिव डॉ गौरव गांगुली, डीएसडब्लू डॉ अखिलानंद पाठक, वित्त पदाधिकारी डॉ काशीनाथ झा, परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा, एसपी कॉलेज प्राचार्य डॉ गगन ठाकुर, एसपी महिला कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणुकानाथ, विकास पदाधिकारी प्रो सुजीत सोरेन, सहायक कुलसचिव इग्नेशियस मरांडी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें