फोटो गैलरी

Hindi Newsहाई वोल्ट बिजली तार से बस में दौड़ी करंट

हाई वोल्ट बिजली तार से बस में दौड़ी करंट

सिल्लीगुड़ी से कुशेश्वर स्थान जाने वाली यात्री बस में विद्युत् प्रवाहित एलटी तार सटने से यात्रियों में अफरा- तफरी मच गयी। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई । घटना सोमवार की सुबह करीब सात बजे...

हाई वोल्ट बिजली तार से बस में दौड़ी करंट
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 03 Apr 2017 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सिल्लीगुड़ी से कुशेश्वर स्थान जाने वाली यात्री बस में विद्युत् प्रवाहित एलटी तार सटने से यात्रियों में अफरा- तफरी मच गयी। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई । घटना सोमवार की सुबह करीब सात बजे नेहरा गांव में उस समय घटी, जब यात्री बस सिल्लीगुड़ी से कुशेश्वर स्थान वाया नेहरा जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सकरी धरौड़ा सड़क के बीच नेहरा गांव में दरगाह चौक के नजदीक बस की छत पर लदी साइकिल के हैण्डल में सड़क के ऊपर लटक रहा विद्युत प्रवाहित एलटी तार फंस गया। करंट से यात्रियों में अफरातफरी होने लगा। बस की तेज रफ्तार के कारण लटके हुए तार आपस में टकराए और ट्रान्सफार्मर से ही फ्यूज उड़ गया। करंट सप्लाई बंद हो गया और यात्री बाल-बाल बच गए ।

ज्ञात हो कि जगह-जगह बीच सड़क पर विद्युत प्रवाहित तार लटकने एवं बस की छतों पर अनावश्यक ओवर लोडिंग से ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें