फोटो गैलरी

Hindi Newsदरभंगा में विधानसभा घेराव को ले छात्र कन्वेंशन आयोजित

दरभंगा में विधानसभा घेराव को ले छात्र कन्वेंशन आयोजित

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 28 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को मोगलपुरा स्थित कल्याण छात्रावास में...

दरभंगा में विधानसभा घेराव को ले छात्र कन्वेंशन आयोजित
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के संयुक्त तत्वावधान में पटना में 28 मार्च को विधानसभा घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को मोगलपुरा स्थित कल्याण छात्रावास में छात्र कन्वेंशन आयोजित किया गया।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव शिव प्रकाश ने कहा कि सामाजिक उत्पीड़न झेल रहे दलित-गरीब परिवार से आये साधनहीन छात्र-नौजवानों की सांस्थानिक हत्या व दमन, छात्रवृत्ति कटौती, साधनहीन छात्रावास, महंगी शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य सवालों को लेकर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है। उन्होंने हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार ने वर्तमान परिवेश में डा. अम्बेदकर के बताये ‘शिक्षित हो, संघर्ष करो, संगठित रहो के मार्ग पर मजबूती से चलने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य सरकार को युवा विरोधी बताते हुए तत्काल रोहित एक्ट लागू करने, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता आदि की मांग की।

कन्वेंशन की विशाल मांझी, रंजीत राम, अमित कुमार पासवान, सुरेन्द्र कुमार पासवान एवं मयंक कुमार की अध्यक्षमंडली ने अध्यक्षता की। इस मौके पर आइसा के जिला संयोजक संदीप कुमार चौधरी, इनौस के जिला संयोजक गजेन्द्र नारायण शर्मा, राजीव गिरि, प्रिंस कर्ण, मिथिलेश कुमार, भोला पासवान, रौशन पासवान, संतोष राम, शशिकांत सदा, श्रवण कुमार साफी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद आदि ने भी विचार व्यक्त किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें