फोटो गैलरी

Hindi Newsस्टीलगेट के पास थे चार ट्रैफिक पुलिस, किसी ने नहीं देखी घटना

स्टीलगेट के पास थे चार ट्रैफिक पुलिस, किसी ने नहीं देखी घटना

नीरज सिंह हत्याकांड की शाम स्टीलगेट पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तीन ट्रैफिक जवान व एक एएसआई की डयूटी लगायी गई थी। जिन जवानों की डयूटी लगी थी उन सभी ने घटना नहीं देखने की बात कही है। जवानों का...

स्टीलगेट के पास थे चार ट्रैफिक पुलिस, किसी ने नहीं देखी घटना
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Mar 2017 02:41 AM
ऐप पर पढ़ें

नीरज सिंह हत्याकांड की शाम स्टीलगेट पर यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तीन ट्रैफिक जवान व एक एएसआई की डयूटी लगायी गई थी। जिन जवानों की डयूटी लगी थी उन सभी ने घटना नहीं देखने की बात कही है। जवानों का कहना है कि जिस समय गोली चलने की बात की जा रही है, उस वक्त काफी ट्रैफिक था। जिसे संभालने में सभी व्यस्थ थे। हालांकि भगदड़ मचने की बात कही गई है, जवानों ने कहा है कि इससे पहले कि कुछ समझा जाता शूटर वहां से भाग गए थे। स्टील गेट के पास इन सभी की डयूटी सात दिनों के लिए (20 से 26 मार्च तक) लगायी गई थी। इन जवानों में कामेश्वर महतो, केदार नाथ राम, दीपक कुमार महतो और एएसआई अजित कुजूर शामिल हैं। जहां पर इनकी डयूटी लगायी गई थी वहां से घटना स्थल की दूरी लगभग सौ मीटर थी। पुलिस अधिकारियों की माने तो इन सभी से पूछ-ताछ की जा चुकी है, जवानों के मुताबिक घटना के बाद एसएसआई ने अपने वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी। जवानों के इस जवाब को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। चार लोग डयूटी में तैनात रहने के बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया है। हालांकि इनके बयान लेने के बाद आगे की छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें