फोटो गैलरी

Hindi Newsहवाइअड्डा के लिए महिलाओं ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

हवाइअड्डा के लिए महिलाओं ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। आस्था महिला समिति की सदस्यों ने यह अभियान शुरू किया है। महिलाओं ने आईआईटी आइएसएम कैंपस जाकर छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर...

हवाइअड्डा के लिए महिलाओं ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 17 May 2017 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। आस्था महिला समिति की सदस्यों ने यह अभियान शुरू किया है। महिलाओं ने आईआईटी आइएसएम कैंपस जाकर छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर करवाएं। धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर आस्था महिला समिति ने 20 हजार हस्ताक्षर करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में पीएमसीएच और आईआईटी कैंपस में यह अभियन चला। समिति की अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि हम यह पत्र प्रधानमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री, मुख्यमंत्री और धनबाद डीसी को सौंपेंगे। हमारी एक टीम बलियापुर इलाके में घूम-घूमकर लोगों से हस्ताक्षर करवा रही है। मौके पर मृदुला सिंह और ममता कुमार उपस्थित थे। ---------आईआईटी के छात्रों ने भी की एयरपोर्ट की मांग आईआईटी कैंपस पहुंचने पर आस्था महिला समिति के आंदोलन का छात्रों ने भी समर्थन किया। अपना हस्ताक्षर करते हुए कहा कि आईआईटी में कई छात्र दूसरे देश और राज्य के पढ़ते हैं। एयरपोर्ट नहीं रहने की वजह से उन्हें आने में परेशानी होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें