फोटो गैलरी

Hindi Newsस्कूल में अधिकारियों की ठेकेदारी नहीं चलेगी, तुरंत सूचना दें : डीसी

स्कूल में अधिकारियों की ठेकेदारी नहीं चलेगी, तुरंत सूचना दें : डीसी

डीसी ए दोड्डे ने कहा है कि स्कूल में शिक्षा अधिकारियों की ठेकेदारी नहीं चलेगी। विद्यालय प्रबंध विकास समिति (एसएमडीसी) को निश्चित ही फोन आता होगा कि यहां से सामान खरीदें। एसएमडीसी तुंरत सूचना दें।...

स्कूल में अधिकारियों की ठेकेदारी नहीं चलेगी, तुरंत सूचना दें : डीसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

डीसी ए दोड्डे ने कहा है कि स्कूल में शिक्षा अधिकारियों की ठेकेदारी नहीं चलेगी। विद्यालय प्रबंध विकास समिति (एसएमडीसी) को निश्चित ही फोन आता होगा कि यहां से सामान खरीदें। एसएमडीसी तुंरत सूचना दें। तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मैं नौ महीने से धनबाद से डीसी हूं। साल-दो साल में चला जाउंगा। आज तक एक भी एसएमडीसी से स्कूलों से सूचना नहीं मिली है कि यह गड़बड़ी हो रही है। मास्टर साहब नहीं आ रहे हैं। आपका स्कूल है। आपके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। प्रतिदिन दो मिनट स्कूल जाकर यह जरूर देखें कि पढ़ाई हो रही है या नहीं। मास्टर साहब आ रहे हैं या नहीं। डीसी ए दोड्डे मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में एसएमडीसी के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डीसी ने कहा कि बेंच-डेस्क में गड़बड़ी पकड़ी गई। तीन स्कूलों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। क्वालिटी ठीक नहीं होगी तो कार्रवाई करेंगे। सात करोड़ रुपए बेंच-डेस्क के लिए दिए गए हैं। आपलोग नजर रखें। उन्होंने कहा कि जो सुविधा सरकारी स्कूलों में है। वह प्राइवेट स्कूलों में नहीं। लेकिन शिक्षकों के अंदर इच्छाशक्ति की कमी देखी जा रही है। क्वालिटी घट रही है। बच्चों की पढ़ाई के लिए जो संवेदनशीन नहीं है। उन्हें हटा दें। प्रशिक्षण में एसएमडीसी सदस्यों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। मैं बुधावर को फिर आऊंगा। बुधवार को नहीं आने वाले सदस्यों को हटा दिया जाएगा। डीसी ने एसएमडीसी के बारे में पूछा। लेकिन उचित उत्तर नहीं मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें