फोटो गैलरी

Hindi Newsबच्चों का विकास मां के बिना अधूरा, उनमें अच्छी आदत डालें मां: राजेश

बच्चों का विकास मां के बिना अधूरा, उनमें अच्छी आदत डालें मां: राजेश

बच्चों का विकास मां के बिना अधूरा है। मां का कर्तव्य है बच्चों में अच्छी आदत डालें। यह कहना है राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह का। प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि...

बच्चों का विकास मां के बिना अधूरा, उनमें अच्छी आदत डालें मां: राजेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 04 May 2017 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों का विकास मां के बिना अधूरा है। मां का कर्तव्य है बच्चों में अच्छी आदत डालें। यह कहना है राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह का। प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने व संस्कार देने में शिक्षक व माता-पिता की अहम भूमिका है।

बुधवार को स्कूल परिसर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। मातृ सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य सुधा खेतान ने की। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए मां पहली शिक्षिका होती है। घर पर मिलने वाले संस्कार ही विद्यालय में पल्लवित व पुष्पित होते हैं। सम्मेलन को उपप्राचार्य उमा मिश्रा ने भी संबोधित किया। केजी वन के बच्चों की माताओं ने हिस्सा लिया। प्रभारी स्निग्धा सिन्हा ने बताया कि माताएं काफी उत्साहित थी। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें