फोटो गैलरी

Hindi Newsबिना चुनाव के ही बन गयी धनबाद क्लब की नयी कमेटी

बिना चुनाव के ही बन गयी धनबाद क्लब की नयी कमेटी

- नाम वापसी के दौरान वरीय उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद से एक-एक दावेदार ने लिया नाम...

बिना चुनाव के ही बन गयी धनबाद क्लब की नयी कमेटी
Wed, 24 May 2017 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद क्लब की नयी कार्यकारिणी का गठन बिना चुनाव के ही हो गयी। सदस्यों ने आपसी समहती से क्लब के लिए वर्ष 2017-18 के लिए कार्यकारिणी का गठन कर लिया। मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया के तहत नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी। सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए एक एक लोगों ने ही नामांकन पर्चा दाखिल किया था। वहीं वरीय उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर दो-दो दावेदार थे। दोनों पदों के एक-एक दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया और बिना चुनाव के ही कार्यकारिणी का गठन हो गया। वरीय उपाध्यक्ष पद पर मोहन लाल अग्रवाल और वाईएन निरूला ने नामांकन पर्चा भरा था। वहीं उपाध्यक्ष पद पर धीरज सिंह और सुंदर गोयल मैदान में थे। वाईएन निरूना और सुंदर गोयल ने अपना नाम वापस ले लिया। इनके नाम वापसी से वरीय उपाध्यक्ष पद पर मोहनलाल अग्रवाल और उपाध्यक्ष पद पर धीरज सिंह का चयन हो गया।क्लब के पांच सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के लिए सात लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। इसमें राजेश ने नामांकन वापस ले लिया और डॉ सचिन का नामांकन पर्चा सोमवार को रद्द हो गया था। डॉ सचिन को धनबाद क्लब का सदस्य बने तीन साल पूरे नहीं हुए थे। जबकि नामांकन के लिए तीन साल की सदस्यता अनिवार्य थी। इन दोनों के मैदान से हटते ही डॉ कोणार्क मुखर्जी, नरेंद्र कुमार शर्मा, रतन कुमार अग्रवाल, सुशांत कुमार और विक्रम सिंह को बिना मतदान के ही कार्यकारिणी में स्थान मिल गया है।धनबाद क्लब की नयी कमेटीवरीय उपाध्यक्ष : मोहन लाल अग्रवालउपाध्यक्ष : धीरज सिंहसचिव : दीपक कनोडियासह सचिव : अनिमेष सांवरियाकोषाध्यक्ष : विशाल ककरकार्यकारिणी सदस्य : कोणार्क मुखर्जी, नरेंद्र कुमार शर्मा, रतन कुमार अग्रवाल, सुशांत कुमार और विक्रम सिंह ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें