फोटो गैलरी

Hindi Newsबीडीओ के खिलाफ रोजगार सेवकों ने खोला मोर्चा

बीडीओ के खिलाफ रोजगार सेवकों ने खोला मोर्चा

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत रोजगार सेवकों ने डीडीसी कुमार मिथिलेश को आवेदन देकर जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार पर बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आवेदन में पियालसोला...

बीडीओ के खिलाफ रोजगार सेवकों ने खोला मोर्चा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत रोजगार सेवकों ने डीडीसी कुमार मिथिलेश को आवेदन देकर जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार पर बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आवेदन में पियालसोला पंचायत की रोजगार सेविका मोमिता गोराई, सुपाइडीह पंचायत की रोजगार सेविका नगमा बानो सहित लगभग एक दर्जन रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया है कि बीडीओ ने बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार किया है। इसलिए वे लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। इस कारण से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को विवश हैं। आवेदन में उनलोगों ने जिक्र किया है कि उनलोगों का कार्य संतोषप्रद है। एमआइएस शत् प्रतिशत है। इसके बावजूद बैठक में बीडीओ द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। आरोप लगाया है कि जिस रोजगार सेवक द्वारा इसका विरोध किया जाता है। बीडीओ द्वारा उसे हटाने की अनुशंसा कर दी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें