फोटो गैलरी

Hindi Newsसुबहान: कॉरपोरेट शख्सियतों को अगवा करने की थी योजना

सुबहान: कॉरपोरेट शख्सियतों को अगवा करने की थी योजना

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा का गिरफ्तार कथित सदस्य अब्दुल सुबहान की शीर्ष कॉरपोरेट हस्तियों का अपहरण करने और फिरौती की रकम से आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण की योजना...

सुबहान: कॉरपोरेट शख्सियतों को अगवा करने की थी योजना
एजेंसीTue, 29 Jul 2014 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा का गिरफ्तार कथित सदस्य अब्दुल सुबहान की शीर्ष कॉरपोरेट हस्तियों का अपहरण करने और फिरौती की रकम से आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण की योजना थी।
    
नाम बताने से इंकार करते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि वह अपने चचेरे भाई असाबुद्दीन उर्फ शौकत सहित कुछ अन्य सदस्य से लगातार संपर्क में था। कोलकाता में खादिम शू के मालिक पार्थ राय बर्मन का 2001 में अपहरण मामले में शौकत पश्चिम बंगाल के अलिपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
    
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के विशेष आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के साथ लश्कर-ए-तैयबा आतंकी गुट के अपहरण करने और आतंकी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण करने की योजना नाकाम कर दी गयी है। उन्होंने और ज्यादा विवरण देने से इंकार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें