फोटो गैलरी

Hindi Newsहिंदू आतंकवाद शब्दावली यूपीए ने गढ़ी: राजनाथ

हिंदू आतंकवाद शब्दावली यूपीए ने गढ़ी: राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘यूपीए सरकार ने ‘हिंदू आतंकवाद’ की नई शब्दावली को गढ़ा। इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर...

हिंदू आतंकवाद शब्दावली यूपीए ने गढ़ी: राजनाथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Aug 2015 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘यूपीए सरकार ने ‘हिंदू आतंकवाद’ की नई शब्दावली को गढ़ा। इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ी। इसके लिए उसने आतंकी हाफिज सईद से भी बधाई पाई। हम ऐसी शर्मनाक स्थिति नहीं आने देंगे।’

राजनाथ सिंह ने गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में लिखित बयान पढ़ने के बाद ये बातें कहीं। गृहमंत्री जिस वक्त बयान दे रहे थे, विपक्ष भी शांत होकर बैठ गया लेकिन गृहमंत्री के बयान देने के बाद कांग्रेस सांसद फिर हंगामा करने लगे। इसके बाद गृहमंत्री फिर खड़े हुए और कहा, आतंकवाद, आतंकवाद होता है। उसका हिंदू-मुसलमान या कोई जाति, पंथ और धर्म नहीं होता। इस मुद्दे पर न तो संसद, न ही देश को विभाजित दिखना चाहिए। उन्होंने विपक्ष के हंगामे के बीच कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। वह खुद हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं।

इससे पहले अपने लिखित बयान में राजनाथ बोले, आतंकवादियों ने पाक से गुरदासपुर जिले के तास क्षेत्र से घुसपैठ की। राजनाथ गुरुवार को राज्यसभा में यह लिखित बयान पहले ही दे चुके हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें