फोटो गैलरी

Hindi Newsहिसार में ट्रेन और टाटा मैजिक भिड़की, 12 मरे

हिसार में ट्रेन और टाटा मैजिक भिड़की, 12 मरे

हरियाणा के हिसार स्थित सरसोद गांव में मानवरहित फाटक पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक टाटा मैजिक धुरी-सिरसा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग मर गए जिसमें चार बच्चे व...

हिसार में ट्रेन और टाटा मैजिक भिड़की, 12 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Jan 2015 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के हिसार स्थित सरसोद गांव में मानवरहित फाटक पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक टाटा मैजिक धुरी-सिरसा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग मर गए जिसमें चार बच्चे व पांच महिलाएं हैं।

हिसार के सरकारी रेल पुलिस के एसएचओ भीमसेन ने बताया कि पंजाब के धुरी से यह रेलगाड़ी हरियाणा के सिरसा की तरफ आ रही थी। पैसेंजर ट्रेन चालक ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की पर तेज गति होने के कारण ट्रेन समय पर नहीं रुक पाई और टाटा मैजिक को टक्कर मारते हुए करीब 500 मीटर तक अपने साथ घसीटते हुए ले गई।

पुलिस ने बताया,गांव बालक के 17 लोग सुबह टाटा मैजिक से गांव पन्घाल के पीर पर माथा टेकने जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को ठोस एक्शन प्लान बनाने को कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें