फोटो गैलरी

Hindi Newsमहाराष्ट्र में दोस्ती नाजुक मोड़ पर

महाराष्ट्र में दोस्ती नाजुक मोड़ पर

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की 25 साल पुरानी दोस्ती बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच गई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को साफ कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से भाजपा को 119 से...

महाराष्ट्र में दोस्ती नाजुक मोड़ पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 Sep 2014 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की 25 साल पुरानी दोस्ती बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच गई है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को साफ कहा कि वह महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से भाजपा को 119 से ज्यादा नहीं दे सकते।

शिवसेना के मुताबिक गतिरोध खत्म करने की यह आखिरी कोशिश है। वहीं भाजपा ने कहा, ‘119 सीटों की अंतिम पेशकश में कुछ नया नहीं है। हम 135 की जगह 130 सीटें स्वीकार करने के लिए भी तैयार हैं।’

देर रात तक चली बैठकें : इस गहमागहमी के बीच दोनों दलों के नेताओं ने देर रात तक अलग-अलग बैठकें कीं। भाजपा ने शिवसेना से यह भी कहा कि आपसी रिश्ते बनाए रखना दोनों दलों का कर्तव्य है। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘पार्टी पहले 160 सीटें चाहती थी, पर आज हम नौ और सीटें छोड़ने को तैयार हैं। शिवसेना 151 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 119 सीटें भाजपा के लिए छोड़ेगी। 18 सीटें सहयोगी दलों को दी जाएंगी।’

भाजपा ने तरीका सुझाया : उद्धव की पेशकश का जवाब देने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद में नेता विपक्ष एकनाथ खड़से ने आनन-फानन में संवाददातों को संबोधित किया। उन्होंने शिवसेना को तरीका सुझाते हुए कहा,‘शिवसेना 35 सीटों पर हारती रही है जबकि हम 19 सीटों पर हारते रहे हैं । ऐसी सीटों पर बात करें तो सबको फायदा होगा, वरना ये सीटें कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को मिल जाएंगी।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें