फोटो गैलरी

Hindi Newsसर्दी से राहत एक दो दिन में संभव

सर्दी से राहत एक दो दिन में संभव

दिल्ली का सर्द मौसम रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने हाथ पैर सुन्न कर देने वाली इस सर्दी से मामूली राहत मिलने के आसार जाहिर किए...

सर्दी से राहत एक दो दिन में संभव
Sun, 06 Jan 2013 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली का सर्द मौसम रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने हाथ पैर सुन्न कर देने वाली इस सर्दी से मामूली राहत मिलने के आसार जाहिर किए हैं। मंगलवार या बुधवार से तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है।

मौसम विभाग के निदेशक राजेंद्र जेनामनी ने बताया कि आमतौर पर सर्द मौमस में रात गर्म होती है जबकि दिन में ठिठुरन, मगर इस साल यह देखने को नहीं मिला। अहम बात यह है कि इस तरह का बदलाव 1959 के बाद नहीं देखा गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार से ठंड से राहत मिलना शुरू हो जाएगी, अनुमान के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आसमान में बादल छटने के साथ धूप निकलने की संभावना है। इससे धुंध छटेगी और यातायात का परिचालन सामान्य हो सकेगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें