फोटो गैलरी

Hindi News20 जिलों में कैश सब्सिडी आज से

20 जिलों में कैश सब्सिडी आज से

सरकार की कैश सब्सिडी योजना की शुरुआत एक जनवरी से देश के 20 जिलों से ही होगी। खाद्यान्न, उर्वरक व ईंधन पर दी जानी वाली सब्सिडी फिलहाल इसमें शामिल नहीं...

20 जिलों में कैश सब्सिडी आज से
Mon, 31 Dec 2012 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की कैश सब्सिडी योजना की शुरुआत एक जनवरी से देश के 20 जिलों से ही होगी। खाद्यान्न, उर्वरक व ईंधन पर दी जानी वाली सब्सिडी फिलहाल इसमें शामिल नहीं होगी। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने योजना का ब्योरा देते हुए कहा, ‘हम सावधानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सभी 26 योजनाएं इसके लिए तैयार हैं। एक जनवरी से 20 चुनिंदा जिलों में इसकी शुरुआत होगी। इन 20 जिलों में जिन सात योजनाओं का पैसा बकाया है, उसे पहली जनवरी को विशिष्ट पहचान संख्या यानी आधार प्लेटफॉर्म के जरिए सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।’
(भाषा)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें