फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवराज आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

युवराज आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

ऑलराउंडर युवराज सिंह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सोमवार को आईपीएल के 8वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवी को रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा। युवी ने सबसे महंगे...

युवराज आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Apr 2015 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑलराउंडर युवराज सिंह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सोमवार को आईपीएल के 8वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवी को रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा। युवी ने सबसे महंगे खिलाड़ी का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। गत वर्ष बेंगलुरु ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हर हाल में खरीदना था: दिल्ली के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा, ‘हमने पिछले साल से सबक लिया और यदि हमें कोई खिलाड़ी चाहिए तो उसके लिए ऊंची बोली से नहीं हिचकिचाए। हमें हर हालत में युवराज को खरीदना था और यह उनके लिए भी अच्छा है।’

तब सो रहे थे युवी: युवी ने कहा, ‘जब नीलामी हो रही थी, तब मैं सो रहा था। इस बाबत मुझे घर आए कुछ मेहमानों से जानकारी मिली। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं कोच कर्स्टन के साथ खेल सकूंगा। मैंने उनके साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।’

करियप्पा ने चौंकाया
20 वर्षीय ऑफ स्पिनर केसी करियप्पा ने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।
मुझे 10 लाख रुपये की आधार कीमत पर चुने जाने का विश्वास तो था लेकिन करोड़ों की कभी नहीं सोची थी।
रु 2.4 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा

युवराज और धौनी का याराना टूटा!
एक तरफ युवराज सिंह आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, दूसरी तरफ उनके पिता योगराज सिंह ने सोमवार को आरोप मढ़ा कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उनके बेटे को पसंद नहीं करते। इस कारण युवराज को वल्र्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली। इससे अभी तक ढकी छुपी बात सामने आ गई कि युवराज और धौनी के बीच संबंध ठीक नहीं हैं। हालांकि कुछ ही देर बाद युवराज ने ट्विटर पर अपने पिता की बातों का खंडन करते हुए कहा, ‘वह भावनाओं में बहकर ऐसा बोल गए। मैं आगे भी माही की कप्तानी में खेलना पसंद करूंगा।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें