फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी का ‘नामधारी’ सूट 4.31 करोड़ रु. में बिका

मोदी का ‘नामधारी’ सूट 4.31 करोड़ रु. में बिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ सूट शुक्रवार को नीलामी के तीसरे दिन 4 करोड़ 31 लाख रुपये में बिक गया। यह संभवत: किसी मौजूदा पीएम को मिले तोहफों की ऐसी पहली नीलामी थी। सूरत की धर्मानंद...

मोदी का ‘नामधारी’ सूट 4.31 करोड़ रु. में बिका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 21 Feb 2015 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ सूट शुक्रवार को नीलामी के तीसरे दिन 4 करोड़ 31 लाख रुपये में बिक गया। यह संभवत: किसी मौजूदा पीएम को मिले तोहफों की ऐसी पहली नीलामी थी। सूरत की धर्मानंद डायमंड कंपनी के लालजी पटेल व उनके बेटे हितेश पटेल ने नीलामी के आखिरी क्षणों में तेजी से बढ़ती बोली के बीच इसे खरीदा।

बोली लगाने का आखिरी समय शाम पांच बजे निर्धारित था। लेकिन नीलामी खत्म होने के बाद भी लोग वहां पर पांच करोड़ रुपये तक ऑफर देते देखे गए।  खबरों में इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई थी। नीलामी में सूट का कोई आधार मूल्य नहीं तय किया गया था। पीएम के पूरे नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी की कढ़ाई वाले सूट की शुरूआती बोली बुधवार को 11 लाख रुपये लगी थी। मोदी ने 25 जनवरी को ओबामा से मुलाकात के दौरान यह सूट पहना था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें