फोटो गैलरी

Hindi Newsपीडीपी ने सरकार का दावा पेश किया

पीडीपी ने सरकार का दावा पेश किया

पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद को शुक्रवार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले सईद ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और गठबंधन पर...

पीडीपी ने सरकार का दावा पेश किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 28 Feb 2015 09:58 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद को शुक्रवार को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले सईद ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और गठबंधन पर अंतिम मुहर लगाई।

जम्मू में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल एन.एन. वोहरा से मुलाकात की और पीडीपी नीत सरकार के पक्ष में समर्थन चिटठी सौंपी। श्रीनगर में पीडीपी के प्रवक्ता ने कहा, रविवार 1 मार्च को सुबह 11 बजे जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। उधर, मोदी के साथ बैठक के बाद मुफ्ती ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। शपथ के बाद दोनों नेता एक साझा संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। सईद के मंत्रिमंडल में 12 मंत्री पीडीपी और 12 भाजपा के होंगे।

भाजपा के निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं। न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) रविवार को दोपहर 3 बजे घोषित होगा।

मोदी-मुफ्ती ने गठबंधन पर अंतिम मुहर लगाई
हमने फैसला किया है कि हम ऐसी सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाएंगे, जो राज्य के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करे।
- मुफ्ती मोहम्मद सईद, पीडीपी

उन्होंने (सईद) कैसे कह दिया कि कश्मीर के लोग भाजपा के साथ उनके गठबंधन से खुश हैं।
-उमर अब्दुल्ला, नेकां

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें