फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में रिंग रोड ट्रेन चलेगी

दिल्ली में रिंग रोड ट्रेन चलेगी

राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों को जोड़ते हुए रिंग रोड ट्रेन चलाने की घोषणा की। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने...

दिल्ली में रिंग रोड ट्रेन चलेगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Oct 2014 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों को जोड़ते हुए रिंग रोड ट्रेन चलाने की घोषणा की। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा,‘ दिल्ली में हर दिन काफी ट्रैफिक जाम होता है। हम रिंग रोड ट्रेन को लाने पर विचार कर रहे हैं, जिससे दिल्ली वालों को जाम से निजात मिलेगी।’ 

क्या है रिंग रोड ट्रेन : नायडू ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कई नये फ्लाईओवर, ऐलिवेटेड हाईवे, रिंग रोड और मेट्रो लाइनों का विस्तार किया जाएगा, जिससे भीड़भाड़ कम होगी। इन परियोजनाओं के लिए जरूरी उपायों का सुझाव देने के लिए मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। यह समिति 45 दिन के अंदर अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद केंद्र और दिल्ली सरकार इन परियोजनाओं पर काम शुरू करेंगी।

दिल्ली आने की मजबूरी नहीं होगी: नायडू ने कहा कि हम एक ऐसी परियोजना पर भी काम कर रहे हैं जिससे हरियाणा से अन्य राज्यों की तरफ जाने वाले वाहन दिल्ली में आने की बजाय बाईपास से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच जाएं। इससे भी दिल्ली में भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें