फोटो गैलरी

Hindi Newsये बच्चे बदलेंगे हिन्दुस्तान की तस्वीर

ये बच्चे बदलेंगे हिन्दुस्तान की तस्वीर

महज 10 से 17 साल तक के इन बच्चों ने अपने नायाब आविष्कारों से बता दिया है कि वे हिन्दुस्तान की तस्वीर बदल सकते हैं। 28 बच्चों को इग्नाइट-2014 का विजेता घोषित किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम...

ये बच्चे बदलेंगे हिन्दुस्तान की तस्वीर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Nov 2014 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

महज 10 से 17 साल तक के इन बच्चों ने अपने नायाब आविष्कारों से बता दिया है कि वे हिन्दुस्तान की तस्वीर बदल सकते हैं। 28 बच्चों को इग्नाइट-2014 का विजेता घोषित किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम 19 नवंबर को इन्हें अवॉर्ड देंगे।

सार्थक (गाजियाबाद, यूपी)
इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल,
8वीं का छात्र
क्या बनाया: ऐसा फ्रिज जो ओवन की तरह घूम सके
क्या फायदा: पीछे रखा सामान निकालने के लिए आगे का सामान नहीं हटाना पड़ेगा। इसमें ट्रे घूमती हैं।

आदर्श बर्नवाल (कटिहार, बिहार)
रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर
10वीं का छात्र
क्या बनाया: ट्रैफिक पर चौथी नीली बत्ती का प्रावधान
क्या फायदा: चौथी बत्ती जाम लगने पर यात्रियों को मार्ग बदलकर यात्रा करने की जानकारी मुहैया कराएगी।

रोहित तिवारी (बोकारो, झारखंड)
पीटीजेएम सरस्वती विद्या मंदिर, 12वीं का छात्र
क्या बनाया: पॉवर बैकअप से लैस मोबाइल एडॉप्टर
क्या फायदा: इसे एक बार चार्ज करके बिना बिजली के कहीं भी मोबाइल चार से पांच बार पूरा चार्ज कर सकेंगे।

यह 17 साल तक के बच्चों के नए विचारों की प्रतियोगिता है
22 तकनीकों या विचारों का चयन किया गया
27 हजार से भी ज्यादा प्रविष्टियों में चुने गए

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें