फोटो गैलरी

Hindi Newsरोजेदार को रोटी खिलाना दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ

रोजेदार को रोटी खिलाना दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में शुक्रवार को शिवसेना सांसदों द्वारा एक रोजेदार मुस्लिम कर्मचारी को जबरन रोटी खिलाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। महाराष्ट्र सदन में भोजन की गुणवत्ता को लेकर...

रोजेदार को रोटी खिलाना दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ
एजेंसीSat, 26 Jul 2014 09:46 AM
ऐप पर पढ़ें

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में शुक्रवार को शिवसेना सांसदों द्वारा एक रोजेदार मुस्लिम कर्मचारी को जबरन रोटी खिलाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। महाराष्ट्र सदन में भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिवसेना सांसदों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी नागरिकों को संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए प्रतिबद्ध है। घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ सांसदों ने 17 जुलाई को दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में भोजन की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई।

इसके बाद उन्होंने आईआरसीटीसी के स्थानीय प्रबंधक अरशद जुबैर को जबरन रोटी खिलाने की कोशिश की। गृह मंत्री ने सदन को बताया कि आईआरसीटीसी के कर्मी अरशद जुबैर ने इस घटना के बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें