फोटो गैलरी

Hindi Newsहरियाणा के ऊर्जा मंत्री का इस्तीफा

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री का इस्तीफा

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में एकजुटता लाने की कांग्रेस की मुहिम को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। राज्य के कद्दावर नेता और ऊर्जा मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री हुड्डा के...

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री का इस्तीफा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 29 Jul 2014 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में एकजुटता लाने की कांग्रेस की मुहिम को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। राज्य के कद्दावर नेता और ऊर्जा मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री हुड्डा के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि उन्होंने  साफ  किया कि फिलहाल वो कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं। सीएम को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद अजय ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में हुई गलतियों से सीख नहीं रही है और गलतियों को लगातार दोहराया जा रहा है। यादव ने हुड्डा पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सिर्फ कुछ विशेष क्षेत्रों का ही विकास किया जा रहा है और कई इलाकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
(का.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें